श्रीनगर गढ़वाल : प्रसिद्ध समाज सेवी, साहित्यकार, विज्ञान-गणित शिक्षण के नवाचारी एवं राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक स्व. शिवदर्शन सिंह नेगी की जयन्ती पर ‘आखर चैरिटेबल ट्रस्ट’ द्वारा विगत वर्ष की भांति ‘नेगी लॉज (गंगा गेस्ट हॉउस) बिलकेदार, श्रीनगर गढ़वाल में व्याख्यान कार्यक्रम एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
इस अवसर पर आखर चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा विद्यालयी शिक्षा स्तर पर विज्ञान एवं गणित के क्षेत्र में नवाचारी प्रयोग करने, शिक्षा में सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी के उपयोग, अपने छात्रों को राज्य के साथ राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग करवाने हेतु जीआईसी हिंसरियाखाल के प्रवक्ता डॉ. हर्षिमणि पाण्डे को शिवदर्शन सिंह नेगी स्मृति आखर विज्ञान शिक्षक सम्मान-2022 से सम्मानित किया गया।
डॉ. हर्षिमणि पाण्डे को सम्मान स्वरूप अंगवस्त्र, सम्मान पत्र, विशेष आखर स्मृति चिह्न एवं पाँच हजार एक सौ रुपए की धनराशि भेंट की गई।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन, स्व. शिवदर्शन सिंह नेगी के चित्र पर माल्यार्पण /पुष्पांजलि अर्पण एवं ट्रस्ट की सदस्य साक्षी रावत एवं बीरा देवी द्वारा प्रस्तुत मांगलगीत की प्रस्तुति से हुई। कार्यक्रम मुख्य अथिति प्रोफेसर एमएस नेगी (अधिष्ठाता छात्र कल्याण, हे.न.ब.गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय, श्रीनगर, गढ़वाल), अति विशिष्ट अतिथि डॉ. यशवंत सिंह नेगी (खंड शिक्षा अधिकारी, कीर्तिनगर),विशिष्ट अतिथि दिलवर सिंह रावत (जिलाध्यक्ष, राजकीय शिक्षक संघ, टिहरी गढ़वाल), दिवंगत शिवदर्शन सिंह नेगी की धर्मपत्नी एवं अवकाश प्राप्त शिक्षिका श्रीमती बिमलेश्वरी एवं श्रीनगर क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों तथा शिक्षिकों की गरिमामयी उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।
इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि गढ़वाल विश्वविद्यालय के डीएसडब्ल्यू प्रो. एमएस नेगी ने आखर ट्रस्ट की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के वैचारिक आयोजन करने बहुत आवश्यक हैं। उन्होंने कहा कि स्व. नेगी द्वारा समाज एवं शैक्षिक जगत में अपना चिर स्मरणीय योगदान दिया है, उनको एवं उनके कार्यों को याद किया जाना बहुत आवश्यक है।
कार्यक्रम में अति विशिष्ट अतिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी कीर्तिनगर डॉ. यशवन्त नेगी ने कहा कि स्व. नेगी ने शिक्षा के क्षेत्र, छात्रहित एवं समाज में सदैव अग्रणीय भूमिका निभाई। सम्मानित होने वाले शिक्षक डॉ. हर्षमणि पाण्डेय ने कहा कि ‘स्व.शिवदर्शन सिंह नेगी एक ऐसी महान विभूति थे सबके लिए अपने प्रेरणादाई पदचिह्न छोड़ गए हैं।
कार्यक्रम के अध्यक्ष के रूप में दिवंगत शिवदर्शन सिंह नेगी की धर्मपत्नी एवं अवकाश प्राप्त शिक्षिका श्रीमती बिमलेश्वरी नेगी ने स्व. नेगी के जीवन से जुड़े कुछ अनछुए पहलुओं को सबके सम्मुख रखा। कार्यक्रम का संचालन ट्रस्ट के उपाध्यक्ष एवं गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय में इतिहास विभाग के डॉ. नागेंद्र रावत ने किया।
कार्यक्रम एवं सम्मान समरोह में रेखा चमोली, लक्ष्मी रावत, दीवान सिंह मेवाड़, डॉ. नागेंद्र रावत, श्रीमती अंजना घिल्डियाल, ,कु. श्वेता पंवार, शिखा एवं ज्योति पंवार, नन्द किशोर नैथानी, भूपेंद्र नेगी, श्रीमती श्वेता बिष्ट रौतेला, वीरेंद्र राणा, लाल सिंह नेगी, जी डीपी. खंडूड़ी, राजेश सेमवाल, श्रीमती गंगा असनोड़ा, विजयराम गैरोला, तेजपाल, जसपाल गुसाई, गजेंद्र पुंडीर सहित कई अन्य शिक्षक एवं मीडिया जगत से जुड़े लोग शामिल रहे।
अंत में आखर ट्रस्ट के अध्यक्ष संदीप रावत ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी का आभार व्यक्त किया।