LEOPARD-killed-beby

पौड़ी : जिला मुख्यालय पौड़ी व आस पास के क्षेत्रों में गुलदार का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है। आये दिन मुख्यालय और उससे सटे ग्रामीण क्षेत्रों में गुलदार के हमले की घटनायें सामने आती रहती हैं। इसीबीच पौड़ी गढ़वाल के पाबौ ब्लॉक से बेहद दुखद खबर आई है। पाबौ ब्लॉक के निसणी गांव में आज शाम करीब साढ़े 5 बजे गुलदार ने एक 5 साल के एक बच्चे को अपना निवाला बना दिया।

जानकारी के मुताबिक पौड़ी के विकासखंड पाबौ के निसणी गांव निवासी रविंद्र सिंह का पांच वर्षीय पुत्र पीयूष घर से कुछ दूरी पर खेलकर घर की ओर आ रहा था। इसी दौरान घात लगाए गुलदार ने उस पर झपटा मार दिया। आस-पास मौजूद लोगों के हो हल्ला करने पर गुलदार उसे झाडियों में छोड़ कर भाग निकला। आनन फानन में ग्रामीण उसे अस्पताल पहुंचाया। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

स्वजन व ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग व पाबौ चौकी पुलिस को दी। जिस पर पौड़ी से गढ़वाल वन प्रभाग की टीम के अलावा पाबौ से पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची। मासूम की मौत से पूरे क्षेत्र में शोक और आक्रोश का माहौल है।

पाबौ चौकी प्रभारी दीपक पंवार ने बताया कि पाबौ ब्लॉक के निसणी गांव में शाम करीब साढ़े 5 बजे एक बच्चे पर गुलदार के हमले की सूचना प्राप्त हुई। जिसमें बताया गया कि गुलदार के हमले से 5 साल का पीयूष पुत्र रवींद्र सिंह की मौत हो गई है। गुलदार ने बच्चे के गले पर नाखून से वार किया था।