Guru Tegh Bahadur shahid divas: सिखों के नवें गुरु तेग बहादुर साहिब का शहीद दिवस का अवकाश पहले 24 नवंबर को घोषित किया गया था। स्कूलों वगैरह में इसी हिसाब से छुट्टी का ऐलान किया गया था। लेकिन बुधवार को योगी आदित्यनाथ सरकार ने इसमें संशोधन करते हुए अब 28 नवंबर को करने का ऐलान किया है। बदलाव लखनऊ के गुरु तेग बहादुर साहिब गुरुद्वारे के कहने पर किया है।
इसीक्रम में जिलाधिकारी गौतमबुद्ध नगर के निर्देशों के अनुपालन में 24 नवंबर 2022 को गुरु तेग बहादुर शहीद दिवस अवकाश घोषित था, जिसमें बदलाव करते हुए अब 24 नवंबर के स्थान पर यह अवकाश 28 नवंबर 2022 को होगा। यह जानकारी जिला मजिस्ट्रेट सुहास एलवाई के द्वारा दी गई है।
इस संबंध में जिला मजिस्ट्रेट के द्वारा विस्तृत आदेश भी निर्गत किया गया है। जिला मजिस्ट्रेट के आदेश के उपरांत अब 24 नवंबर को जनपद के समस्त राजकीय सरकारी कार्यालय खुले रहेंगे एवं 28 नवंबर को सभी बंद होंगे।
इसी तरह का बदलाव उत्तराखंड और पंजाब, हरियाणा में भी हुआ है। वहां भी गुरु तेग बहादुर के शहीद दिवस पर अवकाश 24 नवंबर की जगह 28 नवंबर कर दिया गया है।