MATHEMATICSPLEASURE: राजकीय इंटर कॉलेज हिंसरियाखाल (टिहरी गढ़वाल) के गणित प्रवक्ता डा. हर्षमणि पाण्डेय ने कोरोनाकाल में बच्चों को गणित पढ़ाने के उद्देश्य से एक यूट्यूब चैनल “MATHEMATICSPLEASURE” बनाया था। धीरे-धीरे यह चैनल गणित के विद्यार्थियों के बीच पोपुलर होता जा रहा है। डा. हर्षमणि पाण्डेय ने बतया कि अपने इस यूट्यूब चैनल पर वे अब तक कक्षा-6 से कक्षा-12 तक के गणित के छात्र/छात्राओं के लिए पाठ्यक्रम पर आधारित करीब 700 घंटों के 1400 (चौदह सौ) वीडियो अपलोड कर चुके हैं।
कक्षा 10 गणित के विद्यार्थियों का पूरा पाठ्यक्रम ऑनलाइन
शिक्षक डा. हर्षमणि पाण्डेय ने बताया कि उन्होंने कक्षा 10 गणित के विद्यार्थियों का पूरा पाठ्यक्रम वीडियो के रूप में ऑनलाइन कर दिया है। पाठ्यक्रम से सम्बन्धित सभी प्रश्नों का वीडियो के रूप में हल दिया हुआ है। पूरा पाठ्यक्रम एक जगह उपलब्ध होने पर छात्र-छात्राओं को क्रम से प्रश्नों के हल देखने में मदद मिलेगी। बोर्ड द्वारा विद्यार्थियों के लिए तय इस पाठ्यक्रम के सभी प्रश्नों का हल वीडियो के माध्यम से उपलब्ध कराया गया है। यह उत्तराखण्ड बोर्ड के साथ साथ सीबीएसई बोर्ड के विद्यार्थियों के लिए भी बहुत लाभदायक सिद्ध होगा।
शिक्षक हर्षमणि पाण्डेय का मानना है कि गणित विषय में बच्चों को अध्यापक की हर समय आवश्यकता होती। अपनी गणित सम्बन्धी समस्याओं के समाधान हेतु वे ट्यूशन का सहारा लेते हैं। ट्यूशन पढ़ने में उनका महत्वपूर्ण समय आने-जाने में चला जाता है और धन का भी अपव्यय होता है। इस चैनल का प्रयोग करने पर विद्यार्थियों की ट्यूशन पर निर्भरता समाप्त हो जायेगी। इससे उनका समय और धन बचेगा। वे गणित की पूरी पढ़ाई घर पर ही पूरी कर सकते हैं। बोर्ड परीक्षाएँ निकट हैं। सभी प्रश्नों के हल उपलब्ध होने से विद्यार्थियों को परीक्षा की तैयारी करने में मदद मिलेगी। पूरा पाठ्यक्रम 239 वीडियों में उपलब्ध है।