Rishabh Pant car accident

Rishabh Pant Car Accident: भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की बीएमडब्‍ल्‍यू कार का आज सुबह एक्सीडेंट हो गया है। इसमें उन्हें काफी चोटें आई हैं। यह हादसा दिल्ली से रुड़की लौटते समय दिल्ली-देहरादून हाईवे पर रुड़की बॉर्डर के पास गुरुकुल नारसन क्षेत्र में हुआ। पंत की कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। हादसे के बाद उनकी कार में भीषण आग भी लग गई।

भारतीय स्टार क्रिकेटर की कुछ फोटो भी सामने आई, जिसमें गंभीर चोटें दिखाई दे रही हैं। वहीं हादसे गंभीर रूप से घायल ऋषभ पंत को ऋषभ पंत को रुड़की सिविल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद देहरादून के मैक्स अस्पताल में शिफ्ट किया गया है। बता दें ऋषभ पंत की कार डिवाइडर से टकरा गई थी। इस हादसे के बाद उनकी कार में भीषण आग भी लग गई।

सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। सूचना अग्निशमन विभाग को दी गई। अग्निशमन विभाग की गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। ऋषभ पंत को रुड़की सिविल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद देहरादून के मैक्स अस्पताल में शिफ्ट किया गया है। ऋषभ की हालत गंभीर बनी हुई है। डॉक्टरों के मुताबिक, ऋषभ पंत के पैर में गंभीर चोट आई है। उनकी प्लास्टिक सर्जरी की जाएगी।

ड्राइविंग के दौरान झपकी आने से हुआ हादसा

इस हादसे के बाद ऋषभ पंत का बड़ा बयान आया है। उन्होंने बताया कि किस तरह यह एक्सीडेंट हुआ और वह बचकर किस तरह निकले। यदि पंत कार से नहीं निकल पाते और जरा भी देर होती, तो बड़ा हादसा हो सकता है। क्योंकि घटना के बाद कार में भीषण आग भी लग गई थी। ऋषभ पंत ने बताया कि कार को वह खुद ही चला रहे थे। ड्राइविंग के दौरान उन्हें झपकी आ गई थी। यही वजह रही कि कार डिवाइडर से टकरा गई और यह बड़ा हादसा हुआ। उन्होंने बताया कि हादसे के बाद वह विंड स्क्रीन तोड़कर बाहर निकले।

ऋषभ पंत को सिर में आई चोटें

डॉक्टरों के मुताबिक, ऋषभ पंत के शरीर में ज्यादा गंभीर चोट नहीं हैं। उनको हेड इंजरी है यानी सिर में चोट आई है। दाहिने पैर में फ्रेक्चर की संभावना है। फिलहाल, पंत को देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल में रेफर किया गया है। जांच के बाद ही बाकी चोटों के बारे में सही पता चल सकेगा।

यह भी पढ़ें: हादसे के बाद ऋषभ पंत को बचाने वाले बस ड्राइवर ने सुनाई आंखों देखी दास्तान

सीएम धामी ने घायल क्रिकेटर ऋषभ पंत के इलाज के लिए ने अधिकारियों को दिए निर्देश

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को घायल क्रिकेटर ऋषभ पंत के इलाज के लिए हर संभव व्यवस्था सुनिश्चित करने और जरूरत पड़ने पर एयर एंबुलेंस उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।