उत्तराखंड के जोशीमठ के बाद यूपी के अलीगढ़ शहर में भी करीब आधा दर्जन से अधिक मकानों की दीवारों और छतों में दरारें पड़ने का मामला सामने आया है। जिससे स्थानीय लोगों में दहशत है। स्थानीय लोगों ने बताया कि चार दिन पूर्व एक साथ कई घरों की छतों व दीवारों में दरारें पड़ गई। सुबह लोगों ने जब अपने घरों का यह हाल देखा तो उनके होश उड़ गए।
दीवारों और छतों में दो-दो इंच से ज्यादा चौड़ी दरारें आ चुकी हैं। जिसके कारण पूरे मकान खराब हो गए हैं और लोग डरे सहमे हुए हैं। लोग नगर निगम पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं और उनका कहना है कि नाला सफाई न होने के कारण चोक हो गया हे। ऐसे में पानी का भीतर ही रिसाव कर रहा है। जिसके कारण मिट्टी के गलने से मकानों पर फर्क पड़ रहा है।
हालांकि सूचना मिलने के बाद पुलिस व प्रशासन मौके पर पहुंच गया है। प्रशासन का इस पूरे मामले में जांच करवाने की बात कही है। नगर निगम अपर आयुक्त राकेश कुमार यादव ने कहा अभी-अभी सूचना मिली कि अलीगढ़ के कुछ घरों में दरारें आ गई हैं। अपनी टीम भेजेंगे और जांच कराई जाएगी कि ऐसा क्यों हुआ है। गौरतलब है कि उत्तराखंड के जोशीमठ में घरों में दरारें हो गई हैं। जिससे बड़ी संख्या में लोग परेशान हैं। उत्तराखंड सरकार और केंद्र सरकार मामले की जांच कर रही है।
Aligarh, Uttar Pradesh | Just received information that cracks have developed in few houses in Aligarh. Will send our team and a probe will be conducted into why this has happened: Rakesh Kumar Yadav, Additional Commissioner, Municipal Corporation pic.twitter.com/T8j8H5heRZ
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 10, 2023