Uttarakhand Jan Nayak Award to Sudhir Sundriyal

कोटद्वार: ग्रामीण विकास नागरिक विचार मंच द्वारा आज कोटद्वार शहर में अपना दसवां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर प्रसिद्ध समाजसेवी एवं भलु लगद-फीलगुड संस्था के संस्थापक सुधीर सुंद्रियाल को उत्तराखंड जन नायक सम्मान से सम्मानित किया गया। बालासौड़ रोड़ स्थित एक बारातघर के सभागार में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रदेश विधान सभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण, अति विशिष्ट अतिथि लैंसडौन विधायक महंत दिलीप रावत एवं विशिष्ट अतिथि मंडी समिति अध्यक्ष सुमन कोटनाला ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

उसके बाद मंच के अध्यक्ष प्रवेश नवानी ने मंच की ओर से किए गए सामाजिक कार्यों का उल्लेख किया, जिसकी मुख्य अतिथियों ने सराहना की। इस मौके पर मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी द्वारा भलु लगद-फीलगुड संस्था के संस्थापक सुधीर सुंद्रियाल को सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों के लिए उत्तराखंड जन नायक सम्मान से सम्मानित किया गया। सम्मान में उन्हें अंगवस्त्र, मोमेंटो, मानपत्र के साथ पुरुष्कार राशि भेंट की गई।

इसके साथ ही पर्यावरण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर राजेंद्र जजेड़ी को तथा लोक गायन के लिए लोक गायिका सरोज रावत को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डा. जानकी पंवार ने की। इस अवसर पर कार्यक्रम में चक्रधर कंडवाल, सीपी नैथानी, राजेंद्र सिंह नेगी, प्रकाश कोठारी, एसपी थपलियाल, पीएल खंतवाल, सुरेंद्रलाल आर्य, जेपी ध्यानी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।