ग्रेटर नोएडा: जारचा कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत एनटीपीसी दादरी के आवासीय परिसर स्थित जेई राजेश राय के फ्लैट में घुसकर डेढ़ साल से निष्कासित कर्मी ने उनकी पत्नी संध्या व बेटी को बंधक बना लिया। आरोपी जेई को घर पर बुलाने की बात कहकर 20 मिनट तक गोली मारने की धमकी देता रहा। एक कार्यक्रम में शामिल होने गये जेई राजेश के साथियों ने मामले की सूचना कोतवाली प्रभारी प्रभात दीक्षित को दी। उन्होंने मात्र चार मिनट के अंदर साहस दिखाते हुए मौके पर पहुंचकर मां-बेटी का जान बचायी और आरोपी को दबोच लिया। आरोपी नौकरी से निकालने का बदला लेने के लिए जेई की हत्या के इरादे से उनके घर पहुंचा था।
एसपी देहात विनीत जायसवाल ने पत्रकारों को बताया कि मूलरूप से गांव चैना ताना जारचा व हाल निवासी बी 315 एनटीपीसी टाउनशिप विद्युत नगर दादरी निवासी कर्मवीर लगभग डेढ वर्ष पहले संविदा पर लाइन मैन के पद पर काम करता था। कर्मवीर के पिता अभी भी एनटीपीसी में ही कर्मचारी हैं। चार अगस्त 2017 को कर्मवीर ने जेई राजेश कुमार राय के कार्यालय में जाकर मारपीट व गाली गलौच की थी। आरोप है कि उस दौरान कर्मचारी ने राजेश कुमार व उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दी थी। मामले में एनसीआर दर्ज करने के बाद शांति भंग करने की कार्रवाई की गयी थी। इसके बाद कर्मवीर को नौकरी से निकाल दिया गया था। गत सोमवार की रात 9.20 बजे कर्मवीर तमंचा लेकर राजेश राय के घर में घुस गया। आरोपी ने उनकी पत्नी संध्या और बीटेक की पढ़ाई कर चुकी बेटी पर तमंचा तान दिया। उस दौरान राजेश अपने साथी के सेवानिवृत्त कार्यक्रम में शामिल होने गये थे। आरोप है कि कर्मचारी मां-बेटी को गोली मारने की धमकी देकर राजेश को बुलाने का दवाब बनाने लगा।
आरोपी की धमकी से घबडाकर मां-बेटी ने राजेश को फोन कर दिया। आरोपी ने शुरू में अपना नाम बदलकर बताया और बाद में धमकी देकर कहा कि वह कर्मवीर बोल रहा है, जेई जल्दी घर नहीं आया तो तेरी बेटी और पत्नी को मार दूंगा। यह सुनकर राजेश घबरा गये और उन्होंने अपने साथियों को जानकारी दी। उनके साथी से तत्काल एसओ प्रभात दीक्षित के मोबाइल पर कॉल की।
प्रभात दीक्षित ने बताया कि वह मौके की नजाकत को समझते हुए मात्र चार मिनट में जेई के घर पहुंच गये। उन्होंने दरवाजे से झांक कर देखा तो तमंचा लिये आरोपी का हाथ दिखायी दे रहा था। आरोपी ने जेई की बेटी पर तमंचा ताना हुआ था। एसओ ने जेई की बेटी को इशारा कर तेजी से जमीन पर बैठने के लिए कहा और तुरंत कूद कर आरोपी को दबोच लिया। जैसे ही उन्होंने आरोपी को दबोचा तो उसने हमला कर दिया। सिपाही ने आरोपी को काबू करने का प्रयास किया तो उसे भी घायल कर दिया। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है।