India Post GDS Recruitment 2023 : भारतीय डाक विभाग ने ग्रामीण डाक सेवक (GDS) के 12828 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक अभ्यार्थी 11 जून 2023 तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार और राजस्थान, मध्यप्रदेश सहित देश के 23 राज्यों में भर्ती की जाएगी। इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए 10वीं, 12वीं पास महिला, पुरुष आवेदन कर सकते हैं।
पोस्ट ऑफिस जीडीएस भर्ती 2023 के लिए योग्य एवं इच्छुक बेरोजगार महिला पुरुष अभ्यार्थी निर्धारित समय अवधि के भीतर इंडिया पोस्ट की वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
भारतीय डाक की इस भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 22 मई से शुरू हो चुकी है और 21 जून 2023 को समाप्त होगी। वहीं आवेदन करेक्शन की विंडो 12 जून से 14 जून 2023 तक के लिए खुलेगी। अभ्यर्थियों को सलाह है कि आवेदन से पहले आवेदन योग्यता, आवेदन शर्तें, वेतनमान आदि की विस्तृत जानकारी के लिए भर्ती विज्ञापन जरूर देख लें।
India Post GDS Recruitment 2023:
शैक्षणिक योग्यता: इंडिया पोस्ट जीडीएस (ग्रामीण डाक सेवक) के लिए आवेदक का 10वीं पास होना जरूरी है। साथ ही कम्प्यूटर और स्थानीय भाषा का नॉलेज होना चाहिए।
आयु-सीमा: 18 से 40 साल के बीच होना चाहिए। एससी और एसटी कैटेगरी के कैंडिडेट्स को अधिकतम आयु सीमा में 5 साल और ओबीसी को 3 साल की छूट दी गई है।
आवेदन शुल्क: इंडिया पोस्ट जीडीएस भर्ती के लिए अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के रूप में 100 रुपए संबंधित डिविजन के नाम जमा कराने होंगे। ST, SC, दिव्यांग और महिला उम्मीदवारों को किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं देना होगा।
चयन प्रक्रिया : चयन प्रक्रिया में अभ्यर्थियों की छंटनी उनके द्वारा मैट्रिक परीक्षा में प्राप्ताकों/ग्रेड्स/प्वॉइंट्स के आधार पर की जाएगी।
How to Apply India Post GDS Online Form
ऑफिशियल नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें।
- ऑनलाइन आवेदन करने पहले ऊपर दिए गए विभागीय विज्ञापन लिंक पर क्लिक करके भर्ती से जुड़ी विस्तृत जानकारी का अवलोकन कर लें।
- उसके बाद ऑनलाइन फॉर्म लिंक को क्लिक करें।
- मुख्य पृष्ठ पर “India Post GDS Online Form” लिंक पर क्लिक करें।
- अब आपके सामने एक नई विंडो खुलेगी, जिसमें आपको आपना आवेदन फॉर्म भरना होगा।
- ग्रामीण डाक सेवक जॉब आवेदन शुल्क ऑनलाइन जमा करना होगा।
- अंत में सबमिट करने के बाद Gramin Dak Sevak Application Form का प्रिंट आउट कर ले।
- India Government Jobs Required Documents
India Post GDS Recruitment 2023– आवश्यक दस्तावेज
- एजुकेशन सर्टिफिकेट
- पहचान पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- जन्म तिथि प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
- रोजगार पंजीयन प्रमाण पत्र
यह भी पढ़ें: