Woman jumps into Alaknanda lake in Srinagar garhwal: श्रीनगर के धारी देवी मंदिर में दर्शन के आई एक महिला ने आज सुबह मंदिर परिसर से अलकनंदा नदी में बनी झील में छलांग लगा दी है। धटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस व एसडीआरएफ की टीम ने महिला की काफी तलाश की लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी।
इस पूरे मामले में मंदिर प्रशासन द्वारा पुलिस को घटना की जानकारी दे दी गयी है। जानकारी के मुताबिक करीब 40 साल से अधिक उम्र की एक महिला मंदिर परिसर में आई। मंदिर के पिछले प्रांगण में जाते समय महिला ने नदी में बनी झील में छलांग मार दी। उन्होंने बताया कि इस दौरान एक पुजारी और सुरक्षा कर्मी भी आसपास मौजूद थे, जिन्होंने उक्त महिला को उनके सामने ही झील में कूद मारते हुए देखा। उन्होंने बताया कि महिला की तस्वीर सीसीटीवी में भी आई है, लेकिन महिला की पहचान नहीं हो सकी है। महिला आस पास की भी नहीं लग रही थी। ये धारी देवी मंदिर के इतिहास की पहली घटना होगी, जब किसी ने मंदिर परिसर में इस तरह का कदम उठाया हो।
महिला की खोजबीन में पुलिस सहित एसडीआरएफ और पुलिस की गोताखोर टीम जुट गई हैं। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मंदिर के पुजारी राजेश पांडे ने मोबाइल से चौकी कलियासौड़ पर धारी देवी मंदिर प्रांगण से एक अज्ञात महिला द्वारा अलकनंदा नदी में छलांग मारने की सूचना दी गई थी। सीसीटीवी कैमरे से निकाली गई फुटेज के आधार पर महिला की उम्र 40-45 वर्ष के करीब है। कोतवाली श्रीनगर एवं चौकी कलियासौड़ पुलिस बल द्वारा जल पुलिस की सहायता से नदी में रॉफ्ट डालकर महिला के रेस्क्यू एवं मंदिर में लगे कैमरों की सहायता से शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं।