नई दिल्ली: मानव अधिकार एवं अपराध नियंत्रण संगठन दिल्ली-NCR टीम गुरुग्राम-सोहना द्वारा गांधी जयंती एंव लाल बहादुर शास्त्री जयंती के अवसर पर 2 अक्टूबर को स्वस्थ भारत अभियान के नारे के साथ स्वच्छता में समाज में अपनी अहम भूमिका देने वाले सफाई कर्मियों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर संगठन के राष्ट्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष राकेश पाल के आदेश अनुसार संगठन का प्रशस्ति चिन्ह भेंट कर सफाई कर्मियों का मनोबल बढ़ाया।
संगठन के वरिष्ठ मीडिया प्रभारी हरीश असवाल ने बताया कि इस मौके पर संगठन के सदस्यों द्वारा स्वच्छता अभियान के तहत स्थानीय निवासियों तथा आम जानता को ‘स्वच्छता से ही स्वस्थ स्वास्थ्य’ हेतु मानव जागरूकता मिशन तथा घर घर जाकर वाटर कूलर, जमा हुआ पानी को साफ़ रखने का अभियान चलाया गया। जिससे लोग वायरस बुख़ार, डेंगू, मलेरिया, हैजा जैसी बीमार से बच सकेंगे। इस स्वच्छता स्वस्थ मिशन भाग में संगठन के अजय राजपूत, उदय सिंगल, मनीष टंडन, जय राजपूत, अंश जाटव आदि समस्त पदाधिकारी एवं सदस्य सम्मिलित रहे।