देहरादून: रविवार को राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम देहरादून मे अफगानिस्तान व बांग्लादेश के बीच खेले गए तीन टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों क्रिकेट की श्रृंखला के पहले मुकाबले में अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को 45 रन से हराकर सीरीज में 1-0 कई बढ़त बना ली है। अफगानिस्तान की ओर से फिरकी गेंदबाज आईपीएल स्टार राशिद खान, मोहम्मद नबी व शापूर जदरान ने शानदार गेंदबाजी करते हुए टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का निर्णय लिया। बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान के मोहम्मद शहजाद (37 गेंदों में 40 रन) व उस्मान घानी (24 गेंदों मे 26 रन) की सलामी जोड़ी ने ठोस शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 62 रन जोड़े। परन्तु इन दोनों के आउट होने के बाद एक दो विकेट जल्दी जल्दी गिर जाने से एक समय अफगानिस्तान की टीम लड़खड़ाती दिख रही थी। ऐसे में शेनमरी (36) व आरफ (24) ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए मैदान के चारों और चौके-छक्कों की बारिश कर दी। टीम के कप्तान असगर (25) रन आउट होकर पवेलियन लौटे। राशिदखान ने अंतिम गेंद पर छक्का मारकर दर्शकों की वाहवाही लूटी। अफगानिस्तान ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 167 रन बनाए। जवाब मे उतरी बांग्लादेा की शुरुआत अच्छी नहीं रही सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल खाता खोले बिना ही पवेलियन लौट गए। लिटन दास (30) व शाकिब अल हसन (15) ने रनों की गति बढ़ाने का प्रयास किया। इसके अलावा मुफिकुर (20) व महमुदुल्लाह (29) ने भी तेजी से रन बटोरने का प्रयास किया की। लेकिन अफगानिस्तान की कसी गेंदबाजी के सामने बांग्लादेश के बल्लेबाज ज्यादा देर टिक नही सके। बांग्लादेश की पूरी टीम 18.5 ओवर में 122 रन बनाकर आउट हो गयी। अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान ने 3 ओवर में मात्र 13 रन देकर 3 विकेट चटकाए। उन्हें मैन अफ द मैच चुना गया। इसके अलावा शापूर जादरान ने 3 और मोहम्मद नबी ने 2 विकेट चटकाए। इस सीरीज का दूसरा मुकाबला कल खेला जायेगा।