सोमवार को नोएडा के सेक्टर 123 में प्रस्तावित डंपिंग ग्राउंड के विरोध में लोगों ने शासन प्रशासन के खिलाफ सुबह से ही जमकर नारेबाजी व विरोध प्रदर्शन किया। सुबह 9 बजे से लोग पर्थला के सामुदायिक केंद्र में इकट्ठे होने शुरू हो गए और 11 बजे के करीब लोगों ने प्रस्तावित डंपिंग ग्राउंड की ओर कूच कर गए। प्रदर्शन में महिलाएं, युवा, ग्रामीण, सेक्टरवासी, सामाजिक संस्थाओं के लोग एवं विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि शामिल हुए। लोग जब प्रस्तावित डंपिंग ग्राउंड की ओर बढ़ने लगे तो पुलिस ने उन पर बल प्रयोग कर दिया, जिसमें कई युवा घायल हो गए। पुलिस के पास दो बस थी जिसमें वह प्रदर्शन करने वालों को भरकर पुलिस लाइन ले गए। डंपिंग ग्राउंड को हटाने के लिए शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने वाले लोगों पर पुलिस और प्रशासन द्वारा किया गया लाठीचार्ज सरकार की मंशा को दिखा रहा है जो कि बहुत ही निंदनीय है। लाठीचार्ज में गढ़ी चौखंडी गांव के दीपक यादव का सर फट गया और कई लोग घायल हो गए। 47 लोगों को पुलिस लाइन ले जाया गया, जिसमें 5 महिलाएं भी हैं। लोगों का कहना है कि स्थानीय सांसद और विधायक को हमारी मदद करनी चाहिए थी लेकिन वह हमारी मदद नहीं कर रहे हैं। डंपिंग ग्राउंड के बनने से आस पास रहने वालों का जीना मुहाल हो जाएगा। वैसे ही एनसीआर की आबोहवा खराब है ऐसे में डंपिंग ग्राउंड से निकलने वाली प्रदूषित गैस यहां के निवासियों के जीवन के लिए खतरनाक होगी। सरकार और प्राधिकरण इस मुद्दे पर पुनर्विचार करे और जनहित में नोएडा के बाहर डंपिंग ग्राउंड बनाये। लोगों का कहना है कि डंपिंग ग्राउंड बनना हमारे जीवन मरण का प्रश्न है इसलिए संघर्ष लगातार जारी रहेगा। प्राधिकरण जनता की समस्या के समाधान में रुचि नहीं ले रहा है और तानाशाही पूर्ण रवैया अपनाकर डंपिंग ग्राउंड बनाने पर आमादा है। इस अवसर पर सूबे यादव, सुखवीर पहलवान, रामभूल प्रधान, राघवेंद्र दुबे, मर शर्मा, ओमवीर यादव, कर्मवीर एडवोकेट, अरुण बीडीसी, रवि यादव, मोहम्मद तस्लीम, अर्जुन प्रजापति, धर्मपाल प्रधान, गरिमा त्रिपाठी, विजय नेता, विकाश यादव, कुलदीप यादव, जयवीर प्रधान, टीटू यादव, कालू यादव, परविंदर, रामपत यादव,सुनील चौधरी, मोहित यादव सहित तमाम लोग मौजूद रहे।