Cleanliness Survey 2023 ranking

Cleanliness Survey 2023: भारत सरकार ने गुरुवार को स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 की रैंकिंग जारी कर दी है। देश में साफ-सफाई की प्रतियोगिता यानी राष्ट्रीय स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 में मध्य प्रदेश का इंदौर शहर और गुजरात का सूरत शहर संयुक्त रूप से देश के सबसे स्वच्छ शहर बने हैं। जवकि महाराष्ट्र का नवी मुंबई तीसरे, आंध्र प्रदेश का विशाखापट्‌टनम चौथे और मध्य प्रदेश का भोपाल पांचवें, विजयवाड़ा छठे, एनडीएमसी सातवें, तिरुपति आठवें, ग्रेटर हैदराबाद नौवें तथा पुणे दसवें नंबर पर रहा। इंदौर शहर लगातार सातवीं बार पहले पायदान पर रहा है।

एक लाख से कम आबादी वाले शहरों में महाराष्ट्र का सासवड पहले, छत्तीसगढ़ का पाटन दूसरे और महाराष्ट्र का लोनावाला तीसरे स्थान पर रहा। देश के स्वच्छ राज्यों की कैटेगरी में इस बार महाराष्ट्र को पहला, मध्य प्रदेश को दूसरा और छत्तीसगढ़ को तीसरा स्थान मिला।

गंगा किनारे बसे सबसे साफ शहरों में वाराणसी पहले और प्रयागराज दूसरे स्थान पर रहा। इसके अलावा मध्य प्रदेश के महू को सबसे स्वच्छ कैंटोनमेंट बोर्ड का अवॉर्ड मिला है। बेस्ट सफाई मित्र सुरक्षित शहर का अवॉर्ड चंडीगढ़ को दिया गया।

दिल्ली के भारत मंडपम कन्वेंशन सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप पुरी ने इन राज्यों के प्रतिनिधियों को सम्मानित किया। इस बार कुल 9500 अंक का सर्वेक्षण हुआ है। इसमें सर्विस लेवल प्रोग्रेस पर 4525, सर्टिफिकेशन पर 2500 और पब्लिक फीडबैक पर 2475 दिए गए।

स्वच्छ सर्वेक्षण-2023 में इंदौर, सूरत और नवी मुंबई को गार्बेज फ्री सिटी सेगमेंट में 7 स्टार रेटिंग मिली है। गार्बेज फ्री सिटी के लिए डोर टू डोर कचरा कलेक्शन, वेस्ट जेनरेशन और प्रोसेसिंग, वेस्ट ट्रीटमेंट, रेशिडेंशियल और कॉमर्शियल एरिया में सफाई, जल संरचनाओं की सफाई, पब्लिक टॉयलेट्स की सफाई को पैरामीटर के तौर पर रखा गया था।

1 से 10 लाख की आबादी वाले शहरों में नोएडा बना यूपी का सबसे साफ शहर, देश में दूसरा स्थान

स्वच्छता सर्वेक्षण मामले में पहली बार नोएडा 1 से 10 लाख की आबादी वाले शहरों में दूसरे स्थान पर काबिज हुआ है। जबकि पिछली बार इसी श्रेणी में नोएडा को पांचवा स्थान मिला था। वही गार्बेज फ्री सिटी की कैटेगरी में नोएडा को फाइव स्टार रैंकिंग मिली है। नोएडा ने वाटर प्लस श्रेणी में पहली बार सर्टिफिकेट हासिल किया है। पहली बार नोएडा को उत्तर प्रदेश के सबसे स्वच्छ शहर के रूप में चुना गया है। नोएडा को इस सर्वेक्षण में फाइव स्टार रैंकिंग मिली है। इसके साथ ही नोएडा को गार्बेज फ्री सिटी होने के लिए भी फाइव स्टार रैंकिंग मिली है। साथ ही वाटर प्लस शहर की श्रेणी में भी सर्टिफिकेट मिला।

आवासन एवं शहरी विकास मंत्रालय की स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 की फाइनल रैकिंग जारी हुई। जिसमे ओवर ऑल रैंकिंग में नोएडा की गिरावट दर्ज की गई है। नोएडा को 11वें से नीचे खिसक कर 14वें स्थान पर संतोष करना पड़ा है। हालाँकि 1 से 10 लाख की आबादी वाले शहरों में नोएडा देश्बह्र में दूसरे स्थान पर काबिज हुआ है। यह अवार्ड सीईओ डॉक्टर लोकेशन को आवासन एवं शहरी विकास मंत्रालय के केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने दिल्ली में दिया। इस मौके पर अपर मुख्य कार्यपालिका अधिकारी संजय कुमार खत्री जन स्वास्थ्य विभाग के उप महाप्रबंधक एसपी सिंह वरिष्ठ प्रबंधक आरके शर्मा समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

उत्तराखंड की बात करें तो स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 में देहरादून शहर देशभर में 68 वें नंबर पर रहा है। जबकि 444 नगर निगमों में हरिद्वार 176 वें नंबर पर, रुड़की 180, हल्द्वानी 211, ऋषिकेश 304, कोटद्वार 348 तथा रुद्रपुर 417 वें नंबर पर रहा।

साफ-सफाई की इस प्रतियोगिता में दिल्ली के लिए परिणाम निराशाजनक रहे हैं। हालांकि, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र की स्वच्छता के लिए जिम्मेदार एनडीएमसी की रैकिंग में 2 पायदान का सुधार हुआ है। एनडीएमसी को इस बार सातवां स्थान मिला है। स्वच्छ सर्वेक्षण रैंकिंग में दिल्ली नगर निगम को 90वीं रैंक प्राप्त हुई है। यह पूर्ववर्ती तीनों निगमों की तुलना में बीते तीन वर्षों की रैंकिंग के अनुसार सबसे कम है।

शहरी स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए रैंकिंग के पैरामीटर

स्वच्छता सर्वेक्षण में साफ और गंदगी मुक्त शहरों को रैंकिंग तय करने के लिए कई पैरामीटर इस्तेमाल किए जाते हैं। इसमें घर-घर कूड़ा इकठ्ठा करने से लेकर प्लास्टिक वाले कचरे का मैनेजमेंट तक शामिल है। इस बार ‘मैनहोल’ को ‘मशीन होल ‘ में बदलने पर जोर देते हुए सफाईमित्र सुरक्षा को प्राथमिकता दी गई थी। इसके लिए दोगुने अंक बढ़ाए गए थे।

वेस्ट टू वंडर पार्क का नया पैरामीटर भी जोड़ा गया था। जिन शहरों ने इस पैरामीटर को पूरा किया, उसे नंबरों में 2% वेटेज दिया गया। शहरों से निकले कूड़े का तकनीक की मदद से कितना और क्या उपयोग किया जा रहा है, इस पर 40% वेटेज दिया गया। इसके अलावा रेड स्पॉट (कॉमर्शियल/रेसिडेंशियल एरिया में थूकना) को भी एक नए पैरामीटर के रूप में जोड़ा गया था।

list of the 10 cleanest cities in the country:

Ranking202320222021
1Indore & SuratIndoreIndore
2NASuratSurat
3Navi MumbaiNavi MumbaiVijayawada
4VisakhapatnamVisakhapatnamNavi Mumbai
5BhopalVijayawadaNDMC
6VijayawadaBhopalAmbikapur
7NDMCTirupatiTirupati
8TirupatiMysuruPune
9Greater Hyderabad NDMCNoida
10PuneAmbikapurUjjain