पौड़ी: जूनियर हाईस्कूल (पू.मा.) शिक्षक संघ पौड़ी के पदाधिकारियों ने समाज कल्याण छात्रवृति बायोमेट्रिक एवं अन्य समस्याओं को लेकर गुरुवार को जिला समाज कल्याण अधिकारी विनोद उनियाल से मुलाकात की। इस दौरान दो प्रमुख बिंदुओं पर चर्चा की गई। सर्वप्रथम विभाग द्वारा 15 जनवरी 2024 तक बायोमेट्रिक प्रक्रिया को पूर्ण किए जाने के संबंध में पत्र जारी किए गए थे। इस संबंध में संगठन द्वारा पूर्व में 27 दिसंबर 2023 को जिला शिक्षा अधिकारी (प्राथमिक शिक्षा) को पत्र प्रेषित कर दिया गया था कि शीतकालीन अवकाश होने के कारण बायोमेट्रिक प्रक्रिया 15 जनवरी तक किसी भी स्थिति में पूर्ण नहीं की जा सकती है। जनपद की विषम भौगोलिक परिस्थितियों को देखते हुए संगठन ने बायोमेट्रिक हेतु विकासखंड स्तर पर शिविर लगाने हेतु पत्र में मांग की है।

जिस पर समाज कल्याण अधिकारी द्वारा कहा गया कि जनपद स्तर से समाज कल्याण छात्रवृत्ति में कोई भी बदलाव नहीं किया जाता जा सकता है। बहुत प्रयासों की बाद केन्द्र द्वारा समाज कल्याण विभाग को दो आईडी बायोमेट्रिक हेतु प्राप्त हुई है। जिसमें पौड़ी मुख्यालय में बायोमेट्रिक और विकासखंड दुगड्डा में बायोमेट्रिक प्रक्रिया गतिमान है। समाज कल्याण अधिकारी ने आश्वासन दिया कि संगठन के पत्र को हम राज्य समाज कल्याण विभाग को भेजेंगे। जितना संभव होगा हम शिक्षकों को सुविधा अनुसार बायोमेट्रिक हेतु सहयोग प्रदान करेंगे। जनपद संगठन ने समाज कल्याण छात्रवृत्ति हेतु समाज कल्याण अधिकारी विनोद उनियाल द्वारा सकारात्मक पहल करने हेतु आभार व्यक्त किया गया।

इसके अलावा स्थाईकरण से संबंधित आवेदन यदि विकासखण्डों में लंबित पड़े हैं तो इन आवेदन को पौड़ी कार्यालय तक अति शीघ्र पहुंचा दें। यदि कुछ ऐसे अध्यापक है जिन्होंने आवेदन ही नहीं किया है। वह भी आवेदन कर पौड़ी कार्यालय तक पहुंचाने की कृपा करें। इस संबंध में पौड़ी में जिला शिक्षा अधिकारी से वार्ता की गई। जिसमें पूर्व ज्ञापन के अनुसार मॉडल विद्यालयों में अति शीघ्र अध्यापकों को नियुक्त किया जाए। इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा शीघ्र ही मॉडल विद्यालय में शिक्षकों को नियुक्त किए जाने संबंधित पत्र जारी कर दिए जाएंगे।