Leopard terror in sringar: श्रीनगर क्षेत्र में गुलदार की गुलदार की चहलकदमी लगातार देखी जा रही है। जिसके चलते स्थानीय निवासियों में गुलदार की दहशत बनी हुयी है। सोमवार की रात लोवर श्रीकोट में गुलदार के धहाड़ने की आवाजो से लोग भयभीत रहे। जबकि आज यानी (मंगलवार) सुबह 7 बजे के करीब फिर से गुलदार बुघाणी रोड पर ग्लास हाउस के समीप फिर देखा गया। क्षेत्रवासी ममता देवी ने बताया कि ग्लास हाउस रोड स्थित पुरानी पटवारी चैकी के पास गुलदार खेतों में दिखाई दिया। उन्होंने बताया कि गुलदार काफी समय से गुर्रा रहा था। जिसके बाद वह डंडा लेकर बाहर निकली तो वह खेतों से उठकर दूसरी ओर भाग गया।
बतादें कि बीते दो दिनों में गुलदार खिर्सू ब्लॉक के अंतर्गत श्रीनगर तथा ग्वाड गाँव में दो बच्चों का अपना निवाला बना चुका है। गुलदार ने सबसे पहले 3 फरवरी (शनिवार) को खिर्सू के ग्वाड़ गांव में एक 11 वर्षीय बालक को घर के पास से निवाला बना दिया था। जबकि रविवार रात श्रीनगर के बुघाणी रोड़ से सटे ग्लास हाउस के समीप घर के आंगन में खेल रहे चार वर्षीय बच्चे को गुलदार ने अपना निवाला बना दिया था। उसके बाद से क्षेत्र में गुलदार की चहलकदमी दिखाई दे रही है। जिससे लोगों में भय का माहौल बना हुआ है। हालाँकि गुलदार की गतिविधियों को देखते हुए वन विभाग ने पिंजरा लगाने के साथ ही ट्रेप कैमरे भी लगाए हैं। साथ ही मुख्य वन संरक्षक की ओर से गुलदार के मारने के आदेश भी जारी कर दिए गए हैं। वन क्षेत्राधिकारी ललित सिंह नेगी ने बताया कि वन विभाग की टीमें लगातार गुलदार खोजबीन में लगी हुई है।
7 फरवरी से 9 फरवरी तक शाम 6 बजे से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू
श्रीनगर के ग्लास हाउस व खिर्सू ब्लाक के ग्वाड़ गांव में गुलदार द्वारा दो दिन के भीतर दो बच्चों को निवाला बनाने के बाद अब प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया है। जिला प्रशासन ने श्रीनगर नगर क्षेत्र सहित एक दर्जन गांवों में नाइट कर्फ्यू की घोषणा कर दी गई है। कर्फ्यू सात फरवरी से नौ फरवरी तक शाम छह बजे से सुबह छह बजे तक रहेगा। इसके अलावा खिर्सू ब्लॉक के विद्यालयों में बुधवार (7 फरवरी) को भी अवकाश घोषित कर दिया गया है। डीएम पौड़ी डॉ आशीष चैहान ने मंगलवार देर शाम इस संबंध में आदेश जारी किये।
डीएम की ओर से जारी आदेश के अनुसार श्रीनगर शहर के साथ ही श्रीकोट, ढ़िकालगांव, सरणा, बुघाणी, जलेथा, भटोली, ग्वाड़, रैतपुर, कोठगी के साथ ही खिर्सू में शाम 6 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक आम आदमी के आवागमन को प्रतिबंधित कर दिया है। र्फ्यू की अवधि के दौरान रात्रि के समय आम जनमानस का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। इसके अलावा गुलदार की सक्रियता के चलते खिर्सू ब्लॉक के विद्यालयों में भी अवकाश घोषित कर दिया गया है।