श्रीनगर गढ़वाल: पौड़ी गढ़वाल के विकासखंड खिर्सू में 24 घंटे के अंदर गुलदार ने 2 बच्चों को निवाला बना दिया। पहली घटना ग्वाड़ गाँव की है जबकि दूसरी घटना ग्लास हाउस रोड़ श्रीनगर की है। गुलदारों द्वारा दो अलग-अलग जगहों पर 2 बच्चों को मारने की घटना से आसपास के लोग में दहशत एवं आक्रोश है। गुलदार के हमले में 24 घंटे के भीतर दो बच्चों की मौत के बाद वन विभाग के खिलाफ लोगों का आक्रोश बढ़ गया है। सोमवार को गुस्साए स्थानीय लोगों ने बुगाड़ी रोड को जाम कर दिया और वन विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। लोगों ने आरोप लगाया कि स्थानीय लोग कई बार इलाके में गुलदार होने की सूचना वन विभाग को दे चुके हैं। लोगों ने इलाके में पिंजरा लगाने की मांग भी की। लेकिन विभाग लापरवाह बना रहा। लोगों ने करीब 2 घंटे तक रोड को बंद रखा।

पहली घटना ग्वाड़ गाँव की है जहाँ दोस्तों के साथ घर के बगल में बनी गौशाला के समीप कंचे खेल रहे 11 साल के अंकित पर अचानक गुलदार ने हमला कर दिया और घसीटते हुए झाड़ियों में ले गया। अंकित के चीखने की आवाज सुनते ही साथी बच्चों के शोर मचाया। जिस पर परिजन और आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। जिसके बाद गुलदार उसे छोड़कर जंगल की तरफ भाग गया। परिजन और ग्रामीण घायल अंकित को बेस अस्पताल श्रीकोट ले गए, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। अस्पताल पहुँचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना से लोग उभर नहीं पाए थे कि इसीबीच विकासखंड के श्रीनगर क्षेत्र में भी गुलदार ने एक 4 साल के मासूम को अपना निवाला बना दिया।

श्रीनगर के ग्लास हाउस क्षेत्र में 4 साल के मासूम को आंगन से उठाकर ले गया गुलदार

रविवार रात श्रीनगर के बुघाणी रोड़ से सटे ग्लास हाउस के समीप घर के आंगन में खेल रहे चार वर्षीय बच्चे को गुलदार ने अपना निवाला बना दिया। जानकारी के अनुसार ग्लास हाउस रोड पर रहने वाले सलामुद्दीन का छोटा बेटा अयान (4) रविवार रात करीब साढ़े नौ बजे घर के आंगन में खेल रहा था। परिजन भी वहां मौजूद थे। इसी दौरान एक गुलदार वहां पहुंचा और अयान पर झपट पड़ा। इससे पहले कि परिजन कुछ समझ पाते गुलदार अयान को उठाकर झाड़ियों में ले गया। परिजन और अन्य लोग उसके पीछे दौड़े, लेकिन तब तक गुलदार गायब हो चुका था। काफी खोजबीन के बाद घर से करीब 20 मीटर दूर अयान खून से लथपथ मिला। आनन-फानन में बच्चे को संयुक्त अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। अयान के पिता सलामुद्दीन वेल्डिंग का काम करते हैं। घर में उनकी पत्नी, छह साल की बड़ी बेटी और चार साल का बेटा अयान रहते थे।

वहीं घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे जिलाधिकारी पौड़ी डॉ. आशीष चैहान ने घटना की जानकारी लेते हुए वन विभाग की टीम को जल्द से गुलदार को पकड़ने के दिशा निर्देश दिये हैं। गुलदार द्वारा एक ही दिन में दो बच्चों को अपना निवाला बनाए जाने के बाद स्थानीय लोगों में बेहद आक्रोश है। लोगों ने गुलदारों को मारने की मांग की है। वहीं दूसरी तरफ इलाके में पिछले एक माह में श्रीनगर के विभिन्न इलाकों में गुलदारों की आमद की सूचना मिल रही थी। जगह जगह सीसीटीवी कैमरों में गुलदारों की चहल कदमी दिखाई पड़ रही थी। खिर्सू के ग्वाड़ और श्रीनगर में ग्लास हाउस के समीप बच्चों पर हुई गुलदार के हमले कि घटना के बाद जिलाधिकारी पौड़ी डॉ आशीष चैहान ने खिर्सू ब्लॉक में गुलदार की बढ़ती गतिविधियों को देखते हुए विकासखंड खिर्सू के अंतर्गत समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय, निजी मान्यता प्राप्त विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में दो दिन (5 एवं 6 फरवरी) का अवकाश घोषित किया  है। साथ में लोगों से रात के समय आवाजाही ना करने की अपील की जा रही। वन विभाग को उचित कदम उठाने के आदेश भी दिए दिए गए हैं। वहीँ जानकारी के मुताबिक दोनों बच्चों के परिजनों को 6- 6 लाख का मुआवजा दिया जा जा रहा है।

पौड़ी के कंडोलिया क्षेत्र में मकान के भीतर जा घुसा गुलदार

विकासखंड पौड़ी क्षेत्र के अंर्तगत कंडोलिया से सटे थपलियाल गांव में आज (सोमवार) एक गुलदार खाली पड़े मकान में जा घुसा। जानकारी मिलते ही ग्रामीणों में अफरा तफरी मच गई। किसी तरह हिम्मत कर ग्रामीणों ने कमरे के बाहर से कुंडी लगाई। इसके बाद सूचना वन विभाग को दी। सूचना पर पहुंची टीम ने रेस्क्यू कर गुलदार को पिंजड़े में कैद किया गया। जिसे वन कर्मियों द्वारा नागदेव रेंज लाया गया है। घटना आज सुबह करीब 11 बजे की है।