पौड़ी: NMOPS जिला कार्यकारिणी पौडी गढवाल द्वारा आज जिला मुख्यालय पौड़ी स्थित रामलीला मैदान में धरना आयोजित किया गया। धरने में NMOPS के अतिरिक्त राजकीय शिक्षक संघ, प्राथमिक शिक्षक संघ, माध्यमिक शिक्षक संघ, मातृ शिशु एवं परिवार कल्याण महिला कर्मचारी संघ फार्मिसिस्ट कर्मचारी संघ, के अलावा विभिन्न संगठनों ने अपना समर्थन दिया।
इस मौके पर जिलाध्यक्ष अनूप जदली ने धरनास्थल में कार्मिकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि NMOPS पिछले 7 वर्षों से पूरे देश में पुरानी पेंशन की बहाली के लिए आन्दोलनरत है। इसी के परिणामस्वरूप कई राज्यों में पुरानी पेशन की बहाली हुई हैं। उन्होने कहा कि वर्तमान में देश के 80 लाख कार्मिक लगातार पुरानी पेंशन की माँग को लेकर आन्दोलनरत है। एक ओर जहाँ विधायक, सांसद, चार-चार पेंशन ले रहे हैं। वहीं दूसरी ओर कार्मिको की पेंशन को बोझ के रूप में देखा जा रहा है। उन्होने कहा कि सरकार द्वारा यदि कार्मिकों की पुरानी पेंशन की मांग को बहाल न किया गया, तो देश के सभी कार्मिक उग्र आन्दोलन को वाध्य होगें।
धरने में प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष मनोज जुगराण, माध्यमिक शिक्षक संघ के महावीर सिंह विष्ट, राजकीय शिक्षक संघ के अध्यक्ष बलराज गुसाई, मातृ शिशु एवं बाल कल्याण महिला कर्मचारी संघ की रानिता प्रसाद, फार्मासिस्ट संघ के आरपी कोहली आदि ने अपने विचार व्यक्त किये। धरने में रा.प्रा.शि.संघ के पूरण सिंह नेगी, मनीश राणा, अनिल कोटनाला, अजय विष्ट, अरविंद निराला, सन्तुदास, सौरभ आर्य, सरिता रावत, वन्दना भट्ट, सीमा नेगी, निवेश सैलवाल, धर्मवीर सिंह, प्रदीप रावत, अनूप गैरौला, प्राथमिक शिक्षक संघ खिर्सू की ब्लॉक अध्यक्ष रेखा नेगी, सुदर्शन पुंडीर एवं संजय कठैत आदि उपस्थित थे।
इस मौके पर जिला कार्यकारिणी का विस्वार भी किया गया। श्रीमती रानिता प्रसाद को महिला विंग का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया और आरपी कोहली को जिला उपाध्यस की जिम्मेदारी दी गई। कोट ब्लाक की जिम्मेदारी चन्द्रप्रकाश भट्ट, पवन लिगवाल, महिला विंग में सरिता रावत, वन्दना भट्ट, कल्जीखाल में नितेश सैलवाल, एकेश्वर में अरविन्द निराला, देवानन्द चमोली, महिला विंग उर्मिला, अर्चना, पाबौ में विजेन्द्र नेगी, थलीसैंण में वीरेन्द्र सिंह, महिला विंग मोनिका रावत का चयन किया गया। बैठक की अध्यक्षता अनूप जदली ने जबकि संचालन अनिल कोटनाला व रघुनाथ गुसाई ने किया।