Loksabha Election 2024: उत्तराखंड में बीजेपी ने लोकसभा चुनाव की तैयारियों के साथ ही प्रत्याशी चयन की प्रक्रिया भी तेज कर दी है। इसी को लेकर मंगलवार को देहरादून में भाजपा प्रदेश चुनाव संचालन समिति की बैठक हुई। पार्टी मुख्यालय में हुई इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट और प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम समेत तमाम बड़े नेता मौजूद रहे। इस दौरान लोकसभा चुनाव प्रत्याशियों के नामों पर चर्चा की गई। बैठक में सभी लोकसभा सीटों पर संभावित उम्मीदवारों को लेकर भेजे गए पार्टी पर्यवेक्षकों की रिपोर्ट भी प्रस्तुत की गई । इस रिपोर्ट में स्थानीय कार्यकर्ताओं की राय, सामाजिक संतुलन और रणनीतिक दृष्टि से विचार विमर्श कर केंद्र को भेजे जाने वाले नामों को फाइनल किया गया है।
प्रदेश चुनाव संचालन समिति की बैठक के बाद सभी 5 लोकसभा सीटों के लिए 55 दावेदारों के नाम केंद्रीय नेतृत्व को भेज दिए हैं। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि चुनाव संचालन समिति में मुख्यमंत्री पुष्कर धामी, प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम के साथ प्रदेश चुनाव समिति के सदस्यों, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं अन्य वरिष्ठ पदाधिकारियों द्वारा लोकसभा चुनाव प्रत्याशियों के नामों पर विस्तार से चर्चा हुई। इस दौरान सभी लोकसभा सीटों पर संभावित उम्मीदवारों को लेकर भेजे गए पार्टी पर्यवेक्षकों की रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। जिसमे स्थानीय कार्यकर्ताओं की राय, सामाजिक संतुलन और रणनीतिक दृष्टि से विचार विमर्श कर केंद्र को भेजे जाने वाले नामों को फाइनल किया गया। उन्होंने बताया कि लोकसभा सीटों के लिए न्यूनतम 5 और अधिकतम 9 नामों का पैनल को अंतिम रूप दिया गया।
इस तरह राज्य की पांचों सीटों पर कुल 55 नामों को पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व को प्रेषित किया जा रहा है। उन्होंने उम्मीद जताई कि शीघ्र ही पार्टी के केंद्रीय पार्लियामेंट्री बीर्ड इन नामों पर विचार कर लोकसभा उम्मीदवारों की घोषणा करेगा। उम्मीद जताई जा रही है कि मार्च पहले सप्ताह में प्रत्याशियों की लिस्ट सामने आ सकती है।
बैठक में केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट, राष्ट्रीय सह कोषाध्यक्ष राज्यसभा सांसद नरेश बंसल राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी, राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी, पूर्व सीएम डॉ रमेश पोखरियाल निशंक, त्रिवेंद्र सिंह रावत, तीरथ सिंह रावत, सांसद महारानी माला राज्यलक्ष्मी शाह, अजय टम्टा, कल्पना सैनी, प्रदेश में कैबिनेट मंत्री डाक्टर धन सिंह रावत, सतपाल महाराज, प्रदेश महामंत्री संगठन अजय कुमार, प्रदेश उपाध्यक्ष कु सहित अन्य संचालन समिति सदस्य मौजूद रहे।
मार्च के दूसरे हफ्ते में आचार संहिता संभव
संभावना जताई जा रही कि उत्तराखंड में पहले चरण में लोकसभा की पांचों सीटों पर मतदान हो जाएगा। इस लिहाज से राज्य में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू होने में बहुत ज्यादा समय शेष नहीं बचा है। माना जा रहा कि मार्च के दूसरे हफ्ते में चुनाव आयोग कभी भी चुनाव आचार संहिता की अधिसूचना जारी कर सकता है।
आचार संहिता से पहले प्रत्याशी घोषित कर सकती भाजपा
पार्टी सूत्रों के मुताबिक, भाजपा पांचों लोकसभा सीटों पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा आचार संहिता लागू होने से पहले कर सकती है।
Uttarakhand | BJP State Election Steering Committee has today sent the names of 55 candidates for all 5 Lok Sabha seats to the central leadership.
State President Mahendra Bhatt tells ANI that Chief Minister Pushkar Dhami, state in-charge Dushyant Gautam and committee members in…
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 27, 2024