cise board topper list 2024

CISCE Board 2024: काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने आज यानी 6 मई को ICSE (10Th) और ISC (12Th) बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम घोषित कर दिए गए। छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cisce.org पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। इस साल आईएससी (कक्षा 12वी) बोर्ड परीक्षा में लगभग 1 लाख छात्र शामिल हुए थे। इसमें 52 हजार से अधिक लड़के और 47 हजार से अधिक लड़कियां शामिल थीं। कक्षा 12वीं का उत्तीर्ण प्रतिशत इस वर्ष 98.19% दर्ज किया गया है। जिनमे लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 98.92% रहा। वहीं, लड़कों का उत्तीर्ण प्रतिशत 97.53% है। वहीँ इस साल 10वीं की बोर्ड परीक्षा में 2,43,617 छात्र शामिल हुए थे। लड़कियों ने 99.65% उत्तीर्ण प्रतिशत हासिल करके लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया है। वहीं, लड़कों का पास प्रतिशत 99.31% रहा है।

CISCE बोर्ड ने जारी नहीं की टॉपर्स लिस्ट

CISCE बोर्ड ने ICSE (10Th) और ISC (12Th) दोनों ही कक्षाओं में अधिकतम अंक प्राप्त करने वाले स्टूडेंट्स की लिस्ट (ICSE ISC Toppers List 2024) जारी नहीं की है। इस सम्बन्ध में CISCSE के मुख्य कार्यकारी और सचिव जोसेफ इमैनुएल ने कहा, “हमने इस साल से बोर्ड परीक्षाओं के लिए मेरिट लिस्ट जारी किए जाने की प्रैक्टिस को समाप्त कर दिया है।” इस कदम का मकसद विद्यार्थियों के बीच अव्यावहारिक होड़ को रोकना है।‘‘ बता दें कि देश सबसे बड़े केंद्रीय बोर्ड केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने पिछले वर्ष से 10वीं और 12वीं दोनों कक्षाओं के लिए प्रावीण्य सूची जारी करना बंद कर दिया है।

3599 स्कूलों का रिजल्ट 100%

ISC परीक्षा में, 1366 स्कूलों में से, लगभग 904 स्कूलों का पास प्रतिशत 100% रहा। कक्षा 12वीं की परीक्षा में 1285 परीक्षा केंद्र और 887 मूल्यांकन केंद्र थे।कक्षा 10वीं यानी कि ICSE परीक्षा में, 2695 स्कूल शामिल थें, जिसमें से 2223 स्कूलों का रिजल्ट 100% रहा। CISCE के अनुसार, इस परीक्षा के लिए 2503 परीक्षा केंद्र और 709 मूल्यांकन केंद्र थे।