ICSE, ISC Result 2024: काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने आज यानी 6 मई को ICSE (10Th) और ISC (12Th) बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम घोषित कर दिए गए। छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cisce.org पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। इसके अलावा वे एसएमएस के जरिए भी अपना परीक्षा परिणाम जान सकते हैं।
इस वर्ष आईसीएसई की 10वीं कक्षा की परीक्षाएं 21 फरवरी से 28 मार्च 2024 तक आयोजित हुई थीं, वहीं 12वीं कक्षा की परीक्षाओं का आयोजन 12 फरवरी से 2 अप्रैल 2024 तक किया गया था।
इस साल सीआईएससीई 10वीं क्लास में कुल 99.47 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं, वहीं 12वी में 98.15 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं। लड़कियों ने बेहतर प्रदर्शन किया है।
लड़कियों ने मारी बाजी
इस बार ICSE और ISC दोनों ही कक्षाओं में नतीजों में लड़कियों ने बाजी मारी है। 10वीं में 99.65 फीसदी गर्ल्स और 99.31 फीसदी बॉयज पास हुए हैं। इसी प्रकार 12वीं में 98.92 फीसदी छात्राएं और 97.53 फीसदी छात्र सफल हुए हैं।
10वीं में 99.47 प्रतिशित पास
इसी प्रकार CISCE की 10वीं यानी ICSE की बोर्ड परीक्षाओं में 99.47 फीसदी छात्र-छात्राएं पास हुए हैं। इस बार 2,43,617 स्टूडेंट्स ने एग्जाम दिया था और इनमें से 2,42,328 पास घोषित किए गए हैं।
12वीं में 98.19 फीसदी पास
CISCE द्वारा घोषित ISC के नतीजों में इस बार 98.19 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं। इस बार 12वीं की परीक्षाओं में 99,901 स्टूडेंट्स सम्मिलित हुए थे और इनमें से 98,088 छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण हुए हैं।
ICSE ISC Toppers List 2024: CISCE बोर्ड ने नहीं जारी की टॉपर्स लिस्ट, जानिए वजह
CSE ISC Toppers List 2024: CBSE की तरह CISCE ने भी खत्म की टॉपर्स लिस्ट जारी करने की परंपरा
CISCE ने दोनों ही कक्षाओं के लिए Toppers List जारी नहीं की
इस बार CISCE ने दोनों ही कक्षाओं में अधिकतम अंक प्राप्त करने वाले स्टूडेंट्स की लिस्ट (ICSE ISC Toppers List 2024) जारी नहीं की है। इस सम्बन्ध में CISCSE के मुख्य कार्यकारी और सचिव जोसेफ इमैनुएल ने कहा, “हमने इस साल से बोर्ड परीक्षाओं के लिए मेरिट लिस्ट जारी किए जाने की प्रैक्टिस को समाप्त कर दिया है।” समाचार एजेंसी पीटीआइ के मुताबिक, CISCE चीफ ने बताया कि स्टूडेंट्स में ‘अनहेल्दी कॉन्पटीशन’ के बचने के उद्देश्य से टॉपर्स लिस्ट (ICSE ISC Toppers List 2024) जारी करने की परंपरा को समाप्त किया गया है। बता दें कि देश सबसे बड़े केंद्रीय बोर्ड – CBSE ने सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी की बोर्ड परीक्षाओं के लिए टॉपर्स लिस्ट पिछले वर्ष ही रोक लगा थी।
दूसरी तरफ, CBSE और CISCE दोनों ही केंद्रीय बोर्डों ने कोराना महामारी के दौरान जब 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं का आयोजन नहीं किया गया था और नतीजों की घोषणा वैकल्पिक मूल्यांकन पद्धति से की गई थी, उस दौरान भी टॉपर्स लिस्ट जारी की गई थी। हालांकि, शिक्षा-परीक्षा की प्रक्रिया सामान्य हो जाने के बाद मेरिट लिस्ट जारी की जाने लगी थी।