search of the missing youth

पौड़ी: पौड़ी जनपद की इडवालस्यूं पट्टी के बहेली गांव से लापता हुए 21 वर्षीय युवक के पिता ने अपने पुत्र के साथ अप्रिय घटना घटने का अंदेशा जताया है। युवक के पिता ने विधायक राजकुमार पोरी के साथ गुरुवार को एसएसपी से मुलाकात की।

लापता युवक सचिन रावत के पिता हनुमत सिंह रावत ने बताया कि उनका बेटा सचिन घर से हरिद्वार अपने मित्र के बुलाने पर गया था। बीती 25, 26 व 27 जून तक परिजनों की बात उनके बेटे से फोन पर हुई थी। लेकिन 27 जून शाम से उसका फोन बंद चल रहा है। जिस पर  कोतवाली पौड़ी में 30 जून को प्राथमिकी दर्ज करवाई गई. लेकिन सचिन का अभी तक पता नहीं चल पाया है। उन्होंने अपने पुत्र के अपहरण या उसके साथ अप्रिय घटना का अंदेशा जताया।

इस मौके पर परिजनों ने पुलिस से युवक को ढूंढने के लिए जल्द आवश्यक कार्रवाई करने की मांग एसएसपी से की। वहीं, एसएसपी लोकेश्वर सिंह ने कहा कि युवक को ढूंढने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे है। कहा कि जल्द ही युवक को ढूंढ लिया जाएगा। इस मौके पर पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष यशपाल बेनाम, विनोद दनोशी, भाष्कर बहुगुणा आदि शामिल रहे।