Heavy Rain in Uttarakhand: उत्तराखंड में देर शाम को शुरू हुई बारिश ने पहाड़ से लेकर मैदान तक कहर बरपाया दिया है। भारी बारिश और बादल फटने की घटनाओं में बीते 12 घंटों में अलग-अलग जगहों पर अब तक 10 लोगों की मौत की खबर है जबकि 5 लोग लापता बताये जा रहे हैं। जिनकी तलाश जारी है।
हरिद्वार जिले में दो घटनाओं में दो बच्चों समेत चार लोगों की मौत हो गई। टिहरी और नैनीताल में दंपति समेत तीन की जान चली गई। देहरादून में भी दो लोग बरसाती नाले में बह गए, इनमें से एक का शव मिल गया है, जबकि एक लापता है। प्रदेशभर में 10 लोगों की मौत हुई है। रुद्रप्रयाग के लिंचोली और टिहरी के नौताड़ तोक में बादल फटने से भारी नुकसान हुआ है।
चमोली के बेलचोरी में एक मकान गिर गया, जिसमें एक महिला व बच्चा लापता है। वहीं, हल्द्वानी में आठ साल का बच्चा नाले और बागेश्वर में नौ साल का मासूम सरयू नदी में बह गया। केदारनाथ पैदल मार्ग पर लिंचौली और घनसाली के पास बादल फटने से भारी तबाही हुई है।
टिहरी में भिलंगना ब्लॉक के नौताड़ तोक में बादल फटने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी बृजेश भट्ट ने बताया कि नौताड़ तोक में एक होटल बह गया। जिसमें होटल स्वामी भानु प्रसाद (50), उनकी पत्नी नीलम देवी (45) व पुत्र विपिन (28) लापता थे। रेस्क्यू अभियान के दौरान भानु और उनकी पत्नी नीलम का शव घटनास्थल से 100 मीटर दूरी पर बरामद कर लिया गया है। वहीं, लापता युवक विपिन घायल अवस्था में मिला है। मलबा मुंह में भर जाने के कारण विपिन को सीने में तकलीफ और सांस लेने में कठिनाई हो रही थी। रात दो बजे विपिन को पिलखी से एम्स ले जाया गया। सभी आपातकालीन प्रयास और उपचार देने के बावजूद विपिन को बचाया नहीं जा सका।
गौचर में मकान ढहने से एक महिला की जान चली गई। उधर गैरसैंण के रोहिड़ा में एक मकान पर मलबा गिरने से एक महिला की मौत हो गई। दूसरी ओर चमोली के बेलचोरी में मकान ढहने से दो लोग लापता हो गए हैं।
देहरादून में दो की मौत, एक लापता
देहरादून में भी दो लोगों ने जान गंवाई है। देहरादून शहर में बुधवार शाम से शुरू हुई तेज बारिश देर रात तक जारी रही। कुछ ही देर में नालापानी में सड़क पर पानी इतना तेज बहने लगा कि दो लोग बहकर लापता हो गए। जिनमें से एक का शव बरामद हो गया। वहीं, रिस्पना समेत शहर के नदी-नाले उफान पर आ गए। नदियों किनारे बसे निचले इलाकों में रात तक बाढ़ जैसे हालात बन गए। कई कॉलोनियों में पानी भर गया।
एक मृतक के पास मिला सुंदर सिंह नाम का एसबीआई एटीएम कार्ड: वहीं, पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद टीम को नहर से एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ। जिसके पास से सुंदर सिंह नाम लिखा हुआ एसबीआई बैंक का एक एटीएम कार्ड मिला। बाकी पहचान संबंधी कोई दस्तावेज मिले नहीं हुए हैं। साथ ही नहर में बहे दूसरे शख्स की तलाश के लिए पुलिस और एसडीआरएफ की टीमों की ओर से लगातार सर्च अभियान चलाया जा रहा था। आज सुबह पुलिस टीम को आर्डिनेंस फैक्ट्री परिसर में नहर से दूसरे व्यक्ति का शव बरामद हुआ।
आर्मी से रिटायर अर्जुन सिंह राणा की गई जान:
रायपुर थाना प्रभारी प्रदीप नेगी ने बताया कि सुबह मिले शव की शिनाख्त करने पर जानकारी मिली है कि मृतक का नाम अर्जुन सिंह राणा (उम्र 52 वर्ष) है। ये रायपुर के तुनवाला के रहने वाले थे। अर्जुन सिंह आर्मी से ऑर्डनरी कैप्टन के पद से रिटायर हुए थे। वो वर्तमान में डील (Defence Electronics Application Laboratory) में नौकरी करते थे। बीती रात वो अपनी शिफ्ट पूरी कर वापस जा रहे थे। तभी उनके साथ हादसा हो गया। वहीं, पुलिस को एक स्कूटी मौके पर मिली है, जिसके आधार पर सुंदर सिंह के संबंध में बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।
केदारनाथ यात्रा रूट पर भारी बारिश में बहे दो पुल, मार्ग ध्वस्त होने से यात्रा रुकी
रुद्रप्रयाग जिले में भारी बारिश ने आम जन जीवन के साथ केदारनाथ यात्रा को बाधित कर दिया है। केदारनाथ धाम में तेज बारिश से मंदाकिनी नदी उफान पर है। सभी गदेरे उफान पर हैं। भारी बारिश में गौरीकुंड का गर्म कुंड बह गया है। जगह-जगह पैदल मार्ग क्षतिग्रस्त हो गए हैं। गौरीकुंड और सोनप्रयाग में नदी किनारे की दुकानों और होटलों को खाली करवा दिया गया है। इसके अलावा सोनप्रयाग में भी मंदाकिनी नदी के बढ़ते जल स्तर को देखते हुए प्रशासन ने करीब 200 यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर ठहरा दिया है। जिला प्रशासन की ओर से हर घटना पर नजर रखी जा रही है।
रामबड़ा के पास दो पुल बह गए हैं।
केदारनाथ पैदल यात्रा मार्ग को भारी नुकसान हुआ है। रामबाड़ा से लिनचोली के बीच जगह जगह पैदल मार्ग क्षतिग्रस्त हुआ है। केदारनाथ पैदल यात्रा मार्ग के रामबाड़ा में मंदाकिनी नदी पर स्थित दो पुल बह गए हैं। ये पुल पुराने मार्ग पर स्थित थे। इन पुलों का यात्री और घोड़े संचालक शॉर्टकट रास्ते के रूप में उपयोग करते थे। ये पुल पुल बुधवार रात की बारिश में मंदाकिनी नदी के तेज बहाव में बह गए।
कुमाऊं में दो बच्चे बहे, एक की मौत
कुमाऊं में भी बारिश से जानमाल का खासा नुकसान हुआ है। बागेश्वर जिले में शुभम (14) पुत्र संतोष सरयू में बह गया। हल्द्वानी के इंदिरानगर निवासी रिजवान(8) नाले में बह गया। धारी ब्लॉक के उडियारी पल्लाधार में पहाड़ी से पत्थर गिरने से लालराम (48) की मौत हो गई। इसके अलावा तीन लोगों को बहने से बचाया गया है।
रुड़की में करंट से दो की मौत
रोडवेज बस स्टेशन के पास बिजली के तारों से घिरे एक खंभे के नीचे पेड़ में बारिश के कारण अचानक करंट फैल गया। पेड़ के नीचे बस का इंतजार कर रहे सरोज निवासी कांवली रोड देहरादून और प्रदीप निवासी लंढौरा करंट की चपेट में आ गए। दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
लिंचोली में बादल फटने से खासा नुकसान हुआ है। एसडीएम अनिल कुमार के मुताबिक गौरीकुंड से केदारनाथ मंदिर जाने वाला पैदल मार्ग करीब 30 मीटर बह गया है। मंदाकिनी नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। तप्तकुंड भी बह गया है। देर रात गौरीकुंड और सोनप्रयाग बाजार खाली करा लिए गए। 40 लोगों ने जीएमवीएन के गेस्ट हाउस में शरण ले ली है।
गौरीकुंड से सोनप्रयाग के बीच चट्टान रास्ते पर गिरने की भी सूचना है। उधर टिहरी के घनसाली में भिलंगना ब्लॉक के नौताड़ तोक में एक मकान बहने से दंपती भानु व नीलम की मौत हो गई। रुड़की में बिजली के खंभे से पेड़ में करंट फैल गया। बारिश से बचने के लिए पेड़ के नीचे खड़े एक पुरुष और महिला की करंट लगने से मौत हो गई।
केदारघाटी में हाईअलर्ट जारी कर दिया गया है। टिहरी में तिलवाड़ा पुल बह गया है। केदारनाथ पैदल मार्ग पर जंगलचट्टी से भीमबली के बीच लिंचोली के पास बादल फटने से मंदाकिनी नदी का जलस्तर खतरे के निशाने से ऊपर पहुंच गया है। सुरक्षा को देखते हुए जिला प्रशासन ने देर रात गौरीकुंड और सोनप्रयाग में बाजारों के साथ होट और लॉज को खाली करवा दिया। तप्तकुंड और केदारनाथ पैदल मार्ग को करीब 30 मीटर हिस्सा बह गया है। एहतियात के तौर पर 200 लोगों को जीएमवीएन के गेस्ट हाउस और पुलिस चौकी में ठहराया गया है। गौरीकुंड से सोनप्रयाग के बीच चट्टान रास्ते पर गिरने की भी सूचना है।
आज प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने आज राज्य के सभी जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। जबकि तीन जिलों में रेड अलर्ट घोषित किया गया है। वहीं चार जिलों में ऑरेंज अलर्ट है। भारी बारिश के मद्देनजर खासतौर पर भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों में अतिरिक्त सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है।
मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार बृहस्पतिवार को नैनीताल, ऊधमसिंहनगर एवं चंपावत जिले में कुछ स्थानों पर भारी से भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान आकाशीय बिजली के चमकने और बारिश के तीव्र से तीव्र दौर होने का अनुमान व्यक्त किया गया है। भारी बारिश के मद्देनजर भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों में अतिरिक्त सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है। इसके साथ ही देहरादून, टिहरी, पौड़ी और हरिद्वार जनपदों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जबकि शेष अन्य जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।