Paris Olympics Games 2024 : पेरिस ओलंपिक में अब से थोड़ी देर पहले भारत की महिला पहलवान विनेश फोगाट ने इतिहास रच दिया है। विनेश ओलंपिक फाइनल में पहुंचने वाली पहली महिला पहलवान हैं। विनेश ने महिलाओं की 50 किलोग्राम भारवर्ग के सेमीफाइनल में क्यूबा की लोपेज गुजमान को 5-0 से हरा दिया। पहले राउंड तक विनेश 1-0 से आगे थीं। फिर आखिरी तीन मिनट में उन्होंने क्यूबा की पहलवान पर डबल लेग अटैक किया और चार पॉइंट अर्जित किए। इस बढ़त को वह अंत तक बनाए रखी और फाइनल में जगह बनाई।
विनेश का इस ओलंपिक में सफर शानदार रहा है। रियो ओलंपिक में चोट की वजह से हटने और फिर टोक्यो ओलंपिक में राउंड ऑफ 16 से बाहर होने के बाद इस साल विनेश ने अपनी प्रतिभा को दुनिया के सामने दिखाया है। अपने पहले मैच यानी प्री क्वार्टर फाइनल में विनेश ने चार बार की विश्व चैंपियन और टोक्यो ओलंपिक की गोल्ड मेडलिस्ट सुसाकी को 3-2 से हराया था। फिर ओकसाना को क्वार्टर फाइनल में 7-5 से हराया। अब सेमीफाइनल में 5-0 से जीत हासिल कर फाइनल में जगह बनाई।
इससे पहले विनेश फोगाट ने ओलंपिक गेम्स में बड़ा उलटफेर करते हुए जापान की धाकड़ रेसल युई सुसाकी को प्री-क्वार्टर फाइनल में हराया और उसके बाद यूक्रेन की ओक्साना लिवाच को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। टोक्यो गेम्स की गोल्ड मेडलिस्ट और चार बार की वर्ल्ड चैंपियन सुसाकी ने इससे पहले अपने इंटरनेशनल करियर में 82 मुकाबलों में से किसी में भी हार का सामना नहीं किया था। लेकिन जैसे ही विनेश से सामना हुआ तो आखिरी कुछ सेकेंडों में मैच का पासा पलट गया और भारतीय रेसलर ने 3-2 की शानदार जीत दर्ज की। उन्होंने इसके बाद क्वार्टर फाइनल में पूर्व यूरोपीय चैंपियन और 2018 वर्ल्ड चैंपियनशिप की कांस्य पदक विजेता लिवाच की चुनौती को 7-5 से खत्म किया। अपना तीसरा ओलंपिक खेल रही 29 साल की विनेश पेरिस ओलंपिक में गोल्ड मेडल से अब केवल एक जीत दूर हैं।
विनेश की जीत पर बजरंग पुनिया का रिएक्शन आया है।
बजरंग पुनिया ने विनेश की ऐतिहासिक जीत पर फोगाट को बधाई दी। टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक विजेता बजरंग ने विनेश फोगाट को ‘भारत की शेरनी’ करार दिया। बजरंग पुनिया और विनेश फोगाट पिछले साल भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ हुए विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लिया। बजरंग ने विनेश की जीत पर बधाई दी।
‘बेटियों की राह में कांटे…’
बजरंग ने एक्स पर लिखा, विनेश ने इतिहास रच दिया है। विनेश महिला कुश्ती में ओलंपिक के फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बन गई हैं।आज सब भारतीयों की आंखों में आसूं हैं। ये देश की बेटियां हैं, जिन्होंने हमेशा ही देश की शान बढ़ाई है, जिन लोगों ने हमेशा इन बेटियों की राह में कांटे बिछाए हैं, वे कम से कम इन बेटियों से सबक लेंगे और आगे इन बेटियों के राह में कांटे बिछाने से बाज आएंगे।
‘ये लड़की दुनिया जीतने वाली…’
बजरंग पुनिया ने आगे लिखा, विनेश फोगाट भारत की वो शेरनी जिसने आज बैक टू बैक मैच में 4 बार की World Champion और मौजूदा ओलंपिक चैंपियन को हराया। उसके बाद क्वार्टरफाइनल में पूर्व World Champion को हराया। मगर एक बात बताऊं, ये लड़की अपने देश में लातों से कुचली गई थी, ये लड़की अपने देश में सड़कों पर घसीटी गई थी। ये लड़की दुनिया जीतने वाली है, मगर इस देश में सिस्टम से हार गई थी।