youths were mixing spit in tea and serving it to tourists

उत्तराखंड की पर्यटन नगरी मसूरी से दो युवकों द्वारा गिनौनी हरकत को अंजाम देने का मामला सामने आया है। मसूरी के लाइब्रेरी चैक पर चाय की ठेली लगाने वाले दो युवकों का बर्तन में थूककर पर्यटकों को चाय परोसने का वीडियो वायरल हुआ है। बर्तन में थूककर पर्यटकों को चाय परोसने वाले मुजफ्फर नगर के खतौली निवासी दोनों युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के नाम नौशाद अली और हसन अली है। इन दोनों का चाय में थूककर ग्राहकों को देने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की। इस मामले में देहरादून के अपर नेहरू ग्राम निवासी हिमांशु बिश्नोई पुत्र संजय बिश्नोई ने मसूरी कोतवाली में FIR दर्ज कराई थी।

इस घटना की विभिन्न संगठनों ने कड़ी निंदा की है। वहीं आरोपी को गिरफ्तार कर कड़ी सजा देने की मांग की गई है। बजरंग दल ने शहर में इस घटना के विरोध में उग्र प्रदर्शन किया व कोतवाली में ज्ञापन देकर बाहर से आने वाले लोगों का सत्यापन करने की मांग की व चाय के बर्तन में थूकने वाले आरोपियों को कड़ी सजा देने की मांग की।

देहरादून निवासी हिमांशु बिश्नोई निवासी नेहरू ग्राम थाना रायपुर ने कोतवाली में तहरीर दी कि वह मसूरी लाइब्रेरी में सुबह के समय घूमने आये व यहां के सुदर वादियों का वीडियों बना रहे थे तो देखा कि चाय की ठेली चलाने वाला लड़का चाय के बर्तन में थूक रहा है। और वही चाय लोगों को पिला रहा है। जो कि लोगों के सेहत से खिलवाड करने के साथ ही धार्मिक भावनाओं को आहत कर रहा है। जबकि हमने भी चाय पी व उसे पैसे देने के लिए फोन पे किया तो उसमें उसका नाम एक विशेष समुदाय का आया। जबकि जब लोगों से पूछा तो उसका नाम अलग था। जब उन्होंने वीडियो देखा तो उसमें वह चाय के बर्तन में थूक रहा था जब इस संबंध में उससे पूछा तो दोनों जान से मारने की धमकी देने लगे। उन्हें देहरादून जाना था जिस पर उन्होंने एसएसपी को शिकायत मेल की व उसके बाद मसूरी आकर तहरीर दी।

इस घटना का वीडियो वायरल होने पर बजरंग दल के अध्यक्ष संदीप कुमार, भाजपा मंडल अध्यक्ष राकेश रावत, कुलदीप जदवान व अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने शहर में उग्र प्रदर्शन किया व बाहर से आकर व्यवसाय करने वाले लोगों का आधार कार्ड देखा कि वह कहां के हैं इस दौरान उनकी झड़प भी हुई। हालांकि उन्होंने विशेष समुदाय के साथ ही अन्य समुदाय के लोगों से भी पूछताछ की। वहीं कोतवाली जाकर इस घटना के विरोध में जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया व आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर कड़ी सजा देने की भी मांग की। मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसएसपी अजय सिंह ने प्रभारी निरीक्षक मसूरी के नेतृत्व में टीम का गठन किया। जिसने दोनों आरोपियों नौशाद अली पुत्र शेर अली तथा हसन अली पुत्र शेर अली मूल निवासी जमशेर कॉलोनी, खतौली जनपद मुजफ्फरनगर को गिरफ्तार कर लिया।