World Test Championship 2025: दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड के ऐतिहासिक लार्ड्स मैदान में खेली जा रही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2025 का ख़िताब जीतकर इतिहास रच दिया है। इस जीत के साथ ही चोकर्स कहे जाने वाले साउथ अफ्रीका ने अपना आईसीसी ट्रॉफी का सूखा खत्म कर दिया है। साउथ अफ्रीका ने 1998 के बाद से पहला ICC खिताब जीतने में कामयाब हुई है।
इस जीत के हीरो साउथ अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज एडन मार्करम रहे हैं। WTC के फाइनल में शतक लगाने वाले एडन मार्करम ने एक नया इतिहास रच दिया है। वो तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने WTC के फाइनल में शतक लगाया है। एडन मार्करम ने 207 गेंदों में 136 रनों की शानदार पारी खेली। अपनी पारी में उन्होंने 14 चौके जड़े। लॉर्ड्स स्टेडियम में मैच के चौथे दिन लंच से पहले साउथ अफ्रीका ने 282 रन का टारगेट 5 विकेट पर हासिल कर लिया। ऐडन मार्करम ने 136 रन बनाए, जबकि कप्तान टेम्बा बावुमा ने 66 रनों की पारी खेली।
साउथ अफ्रीका ने डब्ल्यूटीसी फाइनल में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 212 रन पर ऑल आउट कर दिया था। इसके जवाब में पहली पारी में अफ्रीका 138 रन ही बना पाई थी। इस तरह ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी के आधार पर 74 रन की बढ़त मिली. दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 218 रन बनाये। इस तरह साउथ अफ्रीका को WTC का फाइनल जीतने के लिए 282 रनों का टारगेट मिला है।
साउथ अफ्रीका की दूसरी पारी में सलामी बल्लेबाज ऐडन मार्करम ने शानदार शतक जड़ा। साउथ अफ्रीका ने ऐडन मार्करम की 136 रनों की ऐतिहासिक पारी और कप्तान टेम्बा बावुमा की 66 रन की बहुमूल्य पारी की बदौलत 282 रन का टारगेट 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया।