pm-modi-gorakhpur

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को गोरखपुर में किसान सम्मान निधि योजना का उद्घाटन करते हुए देश के करीब 12 करोड़ से अधिक किसानों को तोहफा दिया है। किसान सम्मान निधि योजना लॉन्च होने के साथ ही एक करोड़ से ज्यादा किसानों के खाते में 2,000 रुपये की पहली किश्त पहुँच गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बहुत जल्द बाकी के किसानों के खातों में भी इस योजना की पहली पहुँच जाएगी।

पीएम मोदी ने एक क्लिक में ही करीब 1 करोड़ से ज्यादा किसानों को पहली किस्त के रूप में 2,021 करोड़ रुपये की रकम जारी की। बतादें कि पीएम सम्मान निधि योजना के तहत 2 हेक्टेयर तक की जमीन रखने वाले देश के 12।5 करोड़ छोटे और सीमांत किसानों के लिए 6 हजार रुपए सालाना की गारंटीड आय मिलेगी। यह रकम तीन किस्तों में किसानों को जारी की जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने किसानों को क्रेडिट कार्ड का भी वितरण किया। पीएम मोदी ने लोगों को बधाई देते हुए कहा कि पूर्वांचल के विकास से जुड़ी 10 हजार करोड़ रुपए की योजनाओं का शुभारंभ और शिलान्यास किया गया है।

इस अवसर पर पीएम मोदी ने बिपक्षी दलों पर जमकर हमला बोला। उन्होंने महागठबंधन को महामिलावटी बताया। उन्होंने कहा कि कुछ लोग राजनीति करके अफवाह फैला रहे हैं कि ये जो पैसा दिया जा रहा है, वह बाद में वापस ले लिया जायेगा। उहोने कहा कि यह आपके हक का है। कोई इसको वापस नहीं ले सकता है। कुछ राज्य इसमें आनाकानी कर रहे है। उन्होंने विपक्षियों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर किसानों का हक़ मारा तो उनकी बददुआओं से आपकी राजनीति खत्म हो जाएगी।

यह भी पढ़ें:

उत्तराखण्ड: अगर है कोई शिकायत तो डायल करें सीएम हेल्प लाइन 1905