नई दिल्ली: वेस्टइंडीज के विध्वंसक बल्लेबाज क्रिस गेल को यूँही नहीं कहा जाता है यूनिवर्स बॉस। जिस दिन उनका दिन होता है उस दिन दुनिया का बड़ा से बड़ा गेंदबाज उनकी बल्लेबाजी के आगे बौना बन जाता है। इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही पांच एक दिवदीय मैचों की श्रृंखला के आखिरी मैच में शनिवार को वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को सात विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही पांच वनडे मैचों की सीरीज 2-2 से ड्रा रही। पांचवें और आखिरी वनडे में वेस्टइंडीड ने टॉस जीतकर इंग्लैंड को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। वेस्टइंडीज का यह फैसला उस समय सही साबित हुआ जब उनके युवा तेज गेंदबाज ओसेन थॉमस की घातक गेंदबाजी के आगे इंग्लैंड की पूरी टीम 28.1 ओवर में मात्र 113 रनों पर ढेर हो गई। इंग्लैंड का यह वेस्ट इंडीज में मेजबान टीम के खिलाफ वनडे मैचों में अब तक का सबसे कम स्कोर है। युवा ओसेन थॉमस ने अपनी रफ्तार के आगे पूरी इंग्लिश टीम को ध्वस्त कर दिया। ओसेन थॉमस ने 5.1 ओवर में 21 रन देकर इंग्लैंड के पांच बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा।
उसके बाद बारी थी दुनिया के सबसे खतरनाक बल्लेबाज की जिसके बल्ले की गर्जना से इंग्लैंड के गेंदबाज डरे सहमे नजर आये। गेल ने अपनी तूफानी पारी के दौरान मात्र 27 गेंदों में 77 रन बनाये। जिसमे 9 गगनचुम्बी छक्के और 5 चौके भी शामिल है। इस दौरान क्रिस गेल ने कई विश्व रिकॉर्ड अपने नाम किये। क्रिस गेल ने आठ बार गेंद को स्टेडियम से बाहर फेंका। जिस वजह से अंपायरों को आठ दफे नई गेंद मंगानी पड़ी।
उनकी इस तूफानी पारी की बदौलत इंग्लैंड से मिले 114 रनों के लक्ष्य को सिर्फ 12.1 ओवर में ही हासिल कर लिया। गेल ने 19 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया, जो वेस्ट इंडीज की ओर से सबसे तेज रहा। सबसे तेज अर्धशतक के विश्व रेकॉर्ड साउथ अफ्रीका के एबी डिविलियर्स के नाम है। उन्होंने 2015 में वेस्ट इंडीज के खिलाफ वर्ल्ड रेकॉर्ड 16 गेंद में अर्धशतक और 31 गेंद में शतक लगाया था।
इस सीरीज में क्रिस गेल के नाम कई रिकॉर्डस
दुनिया के सबसे खतरनाक बल्लेबाज क्रिस गेल ने इस सीरीज में मात्र 4 इनिंग में 424 रन बनाते हुए मैन ऑफ द सीरीज का ख़िताब जीता। जोकि अपने आप में एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है। यही नहीं गेल ने सीरीज की 4 इनिंग में 39 छक्के लगाकर एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया है। इस दौरान उनका औसत 106 और स्ट्राइकरेट 134.17 का रहा। गेल ने इस सीरीज की 4 इनिंग्स में 2 शतक और 2 अर्धशतक लगाए। इसके अलावा क्रिस गेल (39 वर्ष, 162 दिन) ने इमरान ताहिर (39 वर्ष, 162 दिन) के वनडे में मैन ऑफ द सीरीज जीतने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी रेकॉर्ड की बराबरी की है। इस सीरीज में गेल ने मोइन अली को 11 छक्के लगाए। यह किसी भी वनडे सीरीज में किसी गेंदबाज को लगाए गए सबसे अधिक छक्के हैं।
यह भी पढ़ें:
इस भारतीय बल्लेबाज ने बनाया टी20 में सर्वोच्च स्कोर, 15 छक्कों के साथ 38 गेंदों में ठोका शतक