Colonel-Kothiyal

देहरादून : लोकसभा चुनावों को लेकर उत्तराखंड से बड़ी खबर है। कुछ दिनों से चर्चा में चल रहे कर्नल अजय कोठियाल ने आज प्रेसवार्ता कर लोकसभा चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया है। बतादें कि कर्नल अजय कोठियाल को बीजेपी से पौड़ी गढ़वाल संसदीय सीट पर टिकट न मिलने के बाद उनके हजारों समर्थकों ने उन्हें पौड़ी लोकसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप चुनाव लड़ने का आवाहन किया था। जिसके बाद से इस हॉट सीट पर बीजेपी और कांग्रेस दोनों राष्ट्रीय पार्टियों के उम्मीदवारों की नींद उड़ गई थी। कर्नल की लोकप्रियता और फौजी वोटों को लेकर दोनों पार्टियाँ परेशान थी। परन्तु आज कर्नल कोठियाल द्वारा प्रेसवार्ता कर चुनाव लड़ने से इनकार करने के बाद दोनों पार्टियों के उम्मीदवारों ने राहत की सांस ली होगी। अब मुकाबला दोनों राष्ट्रीय पार्टियों के बीच ही रह गया है।

रिटायर्ड कर्नल अजय कोठियाल ने आज प्रेसवार्ता कर ऐलान किया कि वह लोकसभा का चुनाव नहीं लड़ रहे हैं और साथ ही यह भी घोषणा की कि भविष्य में किसी भी राष्ट्रीय पार्टी से चुनाव नहीं लड़ेंगे। उन्होंने संकेत दिए कि आने वाले विधानसभा में वह किसी क्षेत्रीय दल से चुनाव लड़ सकते हैं। फिलहाल वह अपने यूथ फाउंडेशन के माध्यम से उत्तराखंड में अपनी सेवाएं देते रहेंगे। उन्होंने कहा कि मुझे राजनीति की भाषा आज भी नही आती। मेरे मन में 2019 मे चुनाव लड़ने की इच्छा जागी थी परन्तु मै निर्दलीय चुनाव लडूंगा। और भविष्य में भी राष्ट्रीय पार्टी से चुनाव नहीं लडूंगा।

यह भी पढ़ें:

युवाओं के “रोल मॉडल” कर्नल कोठियाल पौड़ी से लड़ेंगे निर्दलीय: अब होगा त्रिकोणीय मुकाबला