bring-back-rajendra-negi

देहरादून : पिछले करीब 24 दिनों से कश्मीर के गुलमर्ग से लापता हुए उत्तराखंड के चमोली जनपद के रहने वाले भारतीय सेना के जवान हवालदार राजेन्द्र सिंह नेगी की अब तक कोई खोजखबर न मिलने से आहत उत्तराखंड समाज के लोग अब पौड़ी, चमोली, देहरादून से लेकर दिल्ली-एनसीआर में जगह जगह पद यात्रा कर राज्य और केंद्र सरकार पर लापता जवान को जल्द से जल्द को खोजने के लिए दबाव बना रहे हैं।

रविवार 02 फरवरी 2020 को लोकार्पण परिवार द्वारा विगत 8 जनवरी से लापता 11 गढ़वाल राइफल, भारतीय सेना के जवान राजेंद्र नेगी की सरकार से सकुशल वापसी के प्रयासों को तेज करने की मांग हेतु राजधानी देहरादून के परेड ग्राउंड से गाँधी पार्क के मुख्य द्वार तकBRING BACK राजेंद्र नेगी” शांति यात्रा निकाली। लोकार्पण परिवार द्वारा इस शांति यात्रा के लिए पिछले एक सप्ताह से प्रयास किये जा रहे थे, जिसमें सैकड़ों लोगों ने भाग लिया। इसी मुहिम के अंतर्गत लोकार्पण की पूरी टीम कुछ दिन पहले ही लापता जवान राजेंद्र नेगी के परिवार से उनके निवास स्थान अम्बिवला में जाकर मिली थी। आपको बता दें कि उत्तराखंड के भारतीय सेना में तैनात हवालदार राजेंद्र सिंह नेगी के बारे में 8 जनवरी से अभी कोई खबर नहीं मिल पाई है। शांति यात्रा के अंत में गांधी पार्क में राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा गया. ज्ञापन में मुख्यरूपसे लापता सैनिक राजेंद्र नेगी की सकुशल वापसी और खोजबीन में तेजी लाने की मांग की गई है। शांति यात्रा में विनोद बिष्ट, सीमा बिष्ट, स्वामी दर्शनानन्द भारती, बृजभूषण, दीपक बहुखंडी, दीपक तिवारी, त्रिभुवन चौहान, निधि बिष्ट, सुहेल अंसारी, नीता रावत, दीपा, संगीता बहुगुणा, रेखा रावत, पंकज कुमार, प्रमोद सिंह रावत, सुमित सिंह रावत, संस्कार नौटियाल, नीरज बिष्ट, सुभम बेदनी, अभिजीत चौधरी, दीपक रजवान, योगेश कोटनाला सहित सैकड़ों लोगों ने भाग लिया।

Bring back Soldier Rajendra Negi

Bring back Soldier Rajendra Negi

Posted by Devbhoomisamvad on Sunday, 2 February 2020

देहरादून के परेड ग्राउंड से गाँधी पार्क के मुख्य द्वार तकBRING BACK राजेंद्र नेगी” शांति यात्रा निकाली

दिल्ली/एनसीआर में भी लोगों ने निकाला मार्च 

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में भी गुलमर्ग से लापता हुए सैनिक राजेंद्र नेगी की वापसी को लेकर निकाली शांतिपूर्ण पदयात्रा के समर्थन में आए विभिन्न सोसाइटियों के लोग

ग्रेटर नोएडा : सामाजिक संस्था “नव संकल्प सोसायटी” के बैनर तले रविवार को ग्रेटर नोएडा वेस्ट की विभिन्न सोसाइटी/ संस्थाओं के सैकड़ों लोगों ने बीते 8 जनवरी को कश्मीर के गुलमर्ग से लापता हुए भारतीय सैनिक हवलदार राजेन्द्र सिंह नेगी की तलाश को लेकर उदासीन दिख रही भारत सरकार और रक्षा मंत्रालय को जगाने के लिए एक शांतिपूर्ण पदयात्रा निकाली।

रविवार को ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित एक मूर्ति चौक पर एकत्रित हुए सैकड़ों लोगों ने सुबह करीब 11 बजे से लेकर 1 बजे तक एक मूर्ति चौक से होते हुए शाहबेरी गोलचक्कर और फिर चौरी काउंटी मार्केट होते हुए वापस एक मूर्ति चौक तक एक शांतिपूर्ण पदयात्रा निकाली। हालाँकि पदयात्रा शांतिपूर्ण थी परन्तु इस दौरान लोगों के अंदर सरकार के प्रति काफी रोष देखने को मिला।