नोएडा: कोठारी इंटरनेशनल स्कूल में शनिवार को आयोजित दो दिवसीय डिप्लोमैथॉन, 2018 प्रतियोगिता मे दिल्ली/एनसीआर के 25 प्राइवेट स्कूलों के लगभग 650 बच्चों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य बच्चों को अंतर्राष्ट्रीय समस्याओं के बारे मे जागरूक करना था। डिप्लोमैथॉन, एक प्रगतिशील संस्था है, जो छात्रों को न सिर्फ राजनयिक विषयों की जानकारी देती है, बल्कि वर्तमान राजनयिक समस्याओं के प्रति उन्हें जागरुक करने का काम भी करती है। यह कार्यक्रम बड़े स्तर पर आयोजित किया गया, जिसमे कुल मिलाकर 23 समितियाँ बनाई गईं, जैसे संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद(UNSC), उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन(NATO), दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (SAARC), इंडिया, श्रीलंका, बंलादेश, भूटान आदि। जिनमें हर समिति में वर्तमान परिप्रेक्ष्य के 23 विषय या मुद्दों पर प्रतिनिधियों ने चर्चा व विचार विमर्श किया। दो दिन तक चले इस कार्यक्रम के पहले दिन प्रतिभागियों ने नाटय रूपांतरण के द्वारा संयुक्त राष्ट्र संघ मे अंतर्राष्ट्रीय समस्याओं पर होने वाली चर्चाओं पर विचार विमर्श किया। इन समस्यों मे बेरोजगारी, भुखमरी, आतंकवाद, भ्रष्टाचार, विकाशसील देशों आर्थिक तेजी मे रुकावटों आदि पर चर्चा की गई। प्रतियोगिता के दूसरे दिन रविवार को इन समस्याओं के समाधान पर प्रतिभागियों ने अपने अपने विचार प्रस्तुत किये। समापन समारोह में मुख्य अतिथि दिल्ली के मुख्य मंत्री श्री अरविंद केजरीवाल के सूचना सलाहकार श्री नागेंद्र शर्मा थे। अंत में प्रत्येक समिति में सर्वोत्तम प्रतिनिधि, उत्तम सराहना तथा विशेष चर्चा नाम से तीन पुरस्कारों से विजेताओं को सम्मानित किया गया। सर्वोत्तम टीम के रूप मे लोटस वैली इंटरनेशनल स्कूल घोषित हुआ। प्रधानाचार्या श्रीमती मंजू गुप्ता ने इस कार्यक्रम की सफलता पर सभी प्रतिनिधियों और र्यकर्ताओं को बधाई दी ।यह कार्यक्रम युवा वर्ग विशेषत: छात्र जीवन में राजनयिक विषयों एवं वर्तमान समस्याओं के प्रति उनकी सक्रिय भूमिका के लिए अवश्य मील का पत्थर साबित होगा।