ग्रेटर नोएडा: बीटा-2 के आई ब्लॉक में सीवर जाम होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सीवर जाम की वजह से गंदा पानी निकलकर सड़क तक फैल गया है। जिससे पूरे ब्लॉक मे गंदगी व बदबू फ़ैल रही है. आई ब्लॉक मे पिछले कई दिनों से सीवर जाम की समस्या चल रही है। काफी शिकायतों के बाद भी अभी तक इस समस्या का समाधान नहीं हो पाया है, जिस कारण स्थानीय निवासियों को असुविधाओं से जूझना पड़ रहा है। निवासियों का कहना है कि इलाके में नियमित तौर पर सीवर की सफाई नहीं होने के कारण ही सीवर जाम हो जाते हैं और पिछले कई दिनों से इसका पानी बाहर निकलकर सड़क पर फैल चुका है। सड़क पर गंदे पानी के कारण इलाके से गुजरने वाले लोग बदबू और गंदगी का सामना करने पर मजबूर हैं। इसकी वजस से स्थानीय लोगों के बीच बीमारी फैलने का भी खतरा बना है। शिकायत करने के बाद भी सम्बंधित विभाग इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है।