कप्तान हैरी केन के दो शानदार गोलों की मदद से इंग्लैंड ने ट्यूनीशिया को 2-1 से हराकर फीफा वर्ल्ड कप-2018 टूर्नामेंट में जोरदार शुरुआत की है। इंग्लैंड के लिए पहला गोल कप्तान हैरी केन ने 11वें मिनट में किया। इसके बाद 35वें मिनट में ट्यूनीशिया को एक पेनल्टी मिली। जिसे फेर्जारी सासी ने गोल में तब्दील करके ट्यूनीशिया को 1-1 की बराबरी पर ला दिया। इसके बाद दोनों टीमों ने गोल करने की जबरदस्त प्रयास किये, परन्तु किसी भी टीम को कामयाबी नहीं मिली। 90 मिनट का खेल पूरा होने पर भी दोनों टीमों का स्कोर 1-1 की बराबरी पर था, और लग रहा था कि आज का यह मैच ड्रा हो जायेगा। परन्तु मैच के आखिरी क्षणों में (इंजरी टाइम) इंग्लैंड के कप्तान हैरी केन ने शानदार हेडर लगाते हुए गेंद को ट्यूनीशिया के गोल पोस्ट में डाल दिया। इसके साथ ही इंग्लैंड ने अपने पहले मैच में ट्यूनीशिया को 2-1 से हराकर फीफा वर्ल्ड कप-2018 में शानदार शुरुआत की है।
फीफा वर्ल्ड कप 2018 में आज खेले जाने वाले मैच:-
कोलम्बिया-जापान – 17:30 IST
पोलैंड-सेनेगल – 20:30 IST
रूस-मिस्र – 23:30 IST