coronavirus covid-19

corona cases in india : भारत में कोरोना वायरस का कहर जारी है। देश में कोरोना संक्रमण के मामलों के हर रोज लगातार नए-नए रिकॉर्ड बन रहे हैं। बीते 24 घंटे में देशभर में कोरोना संक्रमण के 1,85,248 नए मामले दर्ज किए गए। जोकि शुरुआत से लेकर अब तक एक दिन में मिलने वाले नए संक्रमितों का सर्वाधिक आंकड़ा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक बीते 24 घंटे में 1025 लोगों की इस बीमारी से मौत हो गई। जिसके बाद अब तक देश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,38,70,731 हो गई है। वहीँ कोरोना के एक्टिव मामले बढ़कर 13,60,330 हो पहुंच गए हैं। जबकि अब तक कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 1,72,115 हो गई है। पिछले कुछ दिनों से लगातार पॉजिटिव मामले बढ़ने के साथ कोविड-19 मरीजों के ठीक होने की दर में गिरावट दर्ज की जा रही है। कोरोना से पीड़ित लोगों के ठीक होने की दर और गिरकर 89.51 प्रतिशत रह गई है।

देश में एक दिन में सामने आ रहे संक्रमण के नए मामलों में ज्यादातर मामले 10 राज्यों से हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को बताया कि महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, दिल्ली, कर्नाटक, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश, गुजरात, राजस्थान और केरल में प्रतिदिन के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। महाराष्ट्र में सर्वाधिक 60,212 नए मामले दर्ज किए गए। इसके बाद 18,021 मामले उत्तर प्रदेश में, 15,121 मामले छत्तीसगढ़ में और दिल्ली में 13,468 नए मामले सामने आए हैं। इन चार राज्यों में कुल नए संक्रमितों में 57.9 फीसदी योगदान है।

महाराष्ट्र में आज रात से मिनी लॉकडाउन

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के बढ़ते संकट के बीच आज यानी बुधरात 8 बजे से मिनी लॉकडाउन का ऐलान किया गया है। राज्य सरकार ने कोरोना पर काबू पाने के लिए 14 अप्रैल रात 8 बजे से 15 दिनों का राज्यव्यापी कर्फ्यू (मिनी लॉकडाउन) लगाने की घोषणा की है। ‘ब्रेक द चेन’ की मुहिम छेड़ते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा है कि पूरे राज्य में 1 मई सुबह 7 बजे तक  धारा 144 लगाई जाएगी। मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की है कि केवल जरूरी होने पर ही घर से बाहर कदम रखें। इस दौरान पूरे राज्य में सिनेमाघर, थिएटर, ऑडिटोरियम, मनोरंजन पार्क, जिम, स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स बंद रहेंगे। फिल्मों और सीरियल की शूटिंग पर रोक लगा दी गई है। जरूरी सेवाओं को  छोड़कर अन्य सभी दुकानें और मॉल बंद रहेंगे। पूजा के सभी स्थल, स्कूल, कॉलेज और प्राइवेट कोचिंग क्लास, सैलून, स्पा और ब्यूटी पार्लर भी 1 मई सुबह 7 बजे तक बंद रहेंगे। सभी धार्मिक, सामाजिक, सांस्कृतिक और राजनीतिक आयोजन पर बैन रहेगा।

जरूरी सेवाओं को छोड़कर अन्य दफ्तर बंद रहेंगे। पब्लिक ट्रांसपोर्ट को बंद नहीं किया गया है, लेकिन लोकल ट्रेन और बसों का इस्तेमाल केवल जरूरी सेवाओं में लगे लोग ही कर पाएंगे। ई-कॉमर्स सेवा (जरूरी वस्तुओं की डिलीवरी), पेट्रोल पंप और सेबी से जुड़़े वित्तीय संस्थान खुले रहेंगे। एटीएम खुले रहेंगे और बैंकों में कामकाज जारी रहेगा। कंस्ट्रक्शन कार्य भी किए जा सकते हैं। हालांकि, कंस्ट्रक्शन कंपनियों से कहा गया है कि वे मजदूरों के साइट पर रहने की ही व्यवस्था करें।  होटल और रेस्तरां को केवल टेक अवे और होम डिलीवरी की इजाजत दी गई है।

महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 60,212 नये मामले सामने आए और 281 लोगों की मौत हो गई।