नई दिल्ली: दिल्ली की सामाजिक संस्था ‘गढवाल हितैषिणी सभा’ द्वारा रविवार को नई दिल्ली के पंचकुइयां रोड़, स्थित “गढ़वाल भवन” में वीर चंद्रसिंह गढवाली मेधावी छात्र सम्मान सामारोह-2019 आयोजित किया गया। दिल्ली/एनसीआर में रह रहे गढ़वाल मूल के 10वीं व 12वीं में 90% व उससे अधिक अंक लाने वाले मेधावी छात्र/छात्राओं के सम्मान में आयोजित इस कार्यक्रम में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के अलावा उत्तराखंड की तमाम जानी मानी हस्तियां मौजूद रहीं। इस अवसर पर 10वीं के 142 व 12वीं के 59 छात्र/छात्राओं को सम्मान स्वरूप मैंमेटो, प्रशस्ति पत्र व 1100/- रूपये नगद राशि भेंट की गई।
इस मौके पर उत्तराखंड मूल की डॉ. प्रिया बलूनी को लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज से गोल्ड मेडल के साथ एमबीबीएस करने, वर्तमान मे व स्टेट बॉक्सिंग चैंपियनशिप-2019 में 64 किलोग्राम भार वर्ग में गोल्ड मेडल जीतने वाली कुमारी सुप्रिया रावत, 61 किलोग्राम भार वर्ग में सिलवर मेडल जीतने वाली कुमारी मेधा व 50 किलोग्राम भार वर्ग में सिलवर मेडल जीतने वाले अनुरुद्ध रावत को भी सम्मानित किया। साथ ही दिल्ली विशवविद्यालय में कार्यकारी परिषद का चुनाव जीतने वाले एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. वी.एस. नेगी तथा ईडीएमसी शाहदरा नार्थ जोन के लगातार दूसरी बार डिप्टी चैयरमैन बनने पर निगम पार्षद वीर सिंह पंवार को भी सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उत्तराखंड की प्रतिभाओं डॉ. प्रिया बलूनी, कुमारी सुप्रिया रावत, कुमारी मेधा व अनुरुद्ध रावत को उनकी विशेष उपलब्धि के लिए सम्मानित किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री दिल्ली सरकार, जिला सत्र न्यायाधीश प्रेम कुमार बड़थ्वाल, विपिन चंद्र, ज्वाइंट सक्रेटरी, पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय, भारत सरकार, जे.सुन्द्रियाल, ज्वाइंट सक्रेटरी, राज्य सभा सचिवालय, अरविंद कुमार नौटियाल, ज्वाइंट सक्रेटरी पर्यावरण एवम वन मंत्रालय-भारत सरकार, ले.जन.(से.नि.) अरविंद रावत, दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डी.एस.रावत, दिल्ली विश्वविद्यालय के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. शिवा सी पांडा, डॉ. वी.एस.नेगी, एसोसिएट प्रोफेसर, आशा बडोला, ए.सी.पी. दिल्ली पुलिस, दिनेश भट्ट, पूर्व अति. पुलिस कमिश्नर दिल्ली पुलिस, वीर सिंह पंवार डिप्टी चैयरमेन नोर्थ जोन शाहदरा, बृजमोहन उप्रेती ‘बिट्टू भाई’, डॉ. विनोद बछेती, निगम पार्षद गीता रावत, सतीश नोडियाल पूर्व ए.सी.पी. दिल्ली पुलिस आदि के अलावा उत्तराखंड समाज के तमाम लोग उपस्थित रहे।
दिल्ली/एनसीआर में रह रहे गढ़वाल मूल के मेधावी छात्र/छात्राओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से सामाजिक संस्था ‘गढवाल हितैषिणी सभा’ द्वारा आयोजित कार्यक्रम का कुशल मंच संचालन सभा के महासचिव पवन कुमार मैठाणी ने किया। इस मौके पर सभा के अध्यक्ष मोहबत सिंह राणा ने स्वागत भाषण दिया। जबकि उपाध्यक्ष नरेन्द्र सिंह नेगी ने धन्यवाद किया। वहीँ संस्था के संयुक्त सचिव अजय सिंह बिष्ट ने वीर चंद्र सिह गढवाली के जीवन पर अपनी बात रखी।
यह भी पढ़ें: