ग्रेटर नोएडा : जारचा कोतवाली क्षेत्र के एनटीपीसी रोड पर कार सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े पारस कम्पनी के कैशियर से बदमाशों ने हथियार के बल पर 65 लाख रूपये लूट लिए। बदमाशों ने खुद को पुलिसकर्मी बताकर जबरन कार रुकवाकर घटना को अंजाम दिया। सोमवार को पारस दूध कम्पनी के कैशियर, गनमैन व चालक के साथ कार में सवार होकर कम्पनी के 65 लाख रूपये लेकर गाजियाबाद स्थित बैंक में जमा करने जा रहे थे। वे जारचा कोतवाली क्षेत्र के एनटीपीसी रोड पर पहुंचे ही थे कि कार सवार सात बदमाशों ने ओवरटेक कर उनकी कार को रुकवा लिया और कैशियर को हथियार के बल पर आतंकित कर रूपयों से भरा बैग लूट लिया। लूट का विरोध करने पर फायरिंग व मारपीट की।
घटना को अंजाम देकर भाग रहे बदमाशों की कार बैरिकेट से टकरा जाने से क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस द्वारा घेराबंदी किए जाने पर बदमाशों ने अपनी क्षतिग्रस्त कार मौके पर छोड़ दी और एनटीपीसी के एक कर्मचारी की कार लूटकर फरार हो गए। जांच के दौरान पुलिस ने दो बदमाशों को हिरासत में ले लिया है। पुलिस फरार बदमाशों की तलाश में जुट गई है। जल्द ही सभी बदमाशों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया जाएगा।
यह भी पढ़ें:
पुलिस ने वाहन चोर डॉक्टर और उसके साथी को किया गिरफ्तार, चोरी की 2 कारें बरामद