ग्रेटर नोएडा: पिछले कुछ दिनों से सर्द हवाओं के कारण रात का तापमान लगातार गिरने की वजह से ठंड में तेजी से इजाफा हुआ है। ऐसे में फुटपाथ पर रात गुजारने वाले गरीब एवं बेसहारा लोगों के लिए सर्दी को झेलना मुश्किल हो गया है। इसी को ध्यान में रखते हुए कड़ाके की सर्दी में गरीब व बेसहारा लोगों के लिए सहारा बनी ग्रेटर नोएडा शहर की सामाजिक संस्था एक्टिव सिटीजन टीम ने गुरुवार को ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के सहयोग से बीटा-1 के सामुदायिक भवन में ग़रीब और बेसहारा लोगों के लिए एक रैन बसेरा खोला है।
रैनबसेरा में गरीब एवं बेसहारा लोगों को सर्दी से बचाने के लिए रजाई, गद्दे, कंबल, अलाव आदि की व्यवस्था की गई है। एक्टिव सिटीजन टीम के सदस्य हरेन्द्र भाटी ने शहरवासियों से गुजारिश की है कि अगर आपको इस सर्द मौसम में कोई बेसहारा व्यक्ति दिखाई दे तो उसे शहर के बीटा-1 के सामुदायिक केंद्र में बने रैनबसेरा का पता बता दें। उन्होंने इस नेक कार्य में विशेष सहयोग के लिए एक्टिव सिटिज़न टीम की ओर से स्वास्थ्य विभाग के विकास कुमार व ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के मुख्य कार्य पालक अधिकारी नरेन्द्र भूषण व जीएम पी के कौशिक का धन्यवाद किया।
यह भी पढ़ें: