भारतीय किसान यूनियन अम्बावता के सदस्यों ने आज दनकौर कोतवाली में इंस्पेक्टर द्वारा बुजुर्ग महिला के साथ अत्याचार करने के विरोध में विरोध प्रदर्शन किया। ज्ञात हो कि कल शाम से सोशल साइट पर चल एक विडियो के अनुसार एक बुजुर्ग महिला के साथ दनकौर कोतवाली में इंस्पेक्टर द्वारा दुर्व्यवहार करके उसको थाने से धक्का देकर बाहर फेंक दिया। इसके विरोध में भारतीय किसान यूनियनअम्बावता के सभी पदाधिकारियों ने दनकौर कोतवाली में जाकर इसका विरोध प्रदर्शन किया। ताकि इस मामले में निष्पक्ष जांच करके इंस्पेक्टर को उचित दंड दिया जाए। भारतीय किसान यूनियन अम्बावता के मण्डल अध्यक्ष आलोक नागर ने कहा कि वे कल दिनांक 21 मई 2018 को एसएसपी से मिलकर इस केस की निष्पक्ष जांच मांग की करेंगे। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष जग्गी पहलवान गिरिराज सूबेदार राष्ट्रीय संगठन मंत्री राजवीर कसाना प्रदेश संयोजक जतन भाटी प्रदेश अध्यक्ष युवा बृजेश भाटी प्रदेश प्रवक्ता नरेंद्र भाटी जिला महासचिव आलोक नागर मंडल अध्यक्ष अनिल कसाना जिला मीडिया प्रभारी व कोषाध्यक्ष संदीप चंदेला जिला सचिव हरेंद्र नागर जिला प्रभारी मनीष BDC लोकेश भाटी संजय नागर सौरव आदि लोग मौजूद रहे।