allt-schools-closed-in-delhi

all-private-government-schools-closed-in-delhi : देशभर में बेकाबू होते जा रहे कोरोना वायरस ने एक बार फिर लॉक डॉउन के हालात पैदा कर दिये हैं। पिछले चौबीस घंटे में अब तक के सर्वाधिक 1.31 लाख मामले सामने आए। कोरोना के बढ़ते मामलों के देखते हुए देश के कई राज्य अपने यहां कड़े प्रतिबंध लगा दिए हैं। कोरोना से लड़ने के लिए कई राज्यों में लॉकडाउन, तो कई राज्य अपने यहां नाइट कर्फ्यू लगा दिए हैं।

इसबीच राजधानी दिल्ली में लगातार बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए दिल्ली सरकार ने नाईट कर्फ्यू के बाद एक और बड़ा फैसला लिया है। दिल्ली सरकार ने सभी (सरकारी-प्राइवेट) स्कूलों एवं कॉलेजों को बंद करने का आदेश जारी कर दिया है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि दिल्ली में सभी स्कूल (सरकारी, प्राइवेट सहित), सभी क्लासेज के लिए अगले आदेश तक बंद किए जा रहे हैं। दिल्ली में कोरोना की यह चौथी लहर तेज होती जा रही है। गुरुवार को 7,437 नए मामले सामने आए हैं।

यह भी पढ़ें:

दिल्ली AIIMS के 35 डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव, ज्यादातर लगवा चुके थे वैक्सीन की दोनों डोज, कल गंगाराम अस्पताल में भी 37 डॉक्टर मिले थे संक्रमित