Delhi-aiims-doctor-corona-positive

Delhi-aiims-doctor-corona-positive : देश में कोरोना की रफ्तार बढती जा रही है। बीते 24 घंटों में जहाँ देशभर में एक लाख इकतीस हजार से ज्यादा नये कोरोना संक्रमित मिले हैं, वहीँ कोरोना को लेकर AIIMS दिल्ली से बड़ी खबर आ रही है। जानकारी के मुताबिक दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में 35 डॉक्टर कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। हैरानी की बात यह है कि संक्रमित हुए ज्यादातर डॉक्टर कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके थे। हालाँकि इसके बारे में आधिकारिक रूप से कोई जानकारी नहीं दी गई है। बताया जा रहा है कि पिछले एक हफ्ते में ये सभी डॉक्टर्स संक्रमित हुए हैं। इसमें जूनियर, सीनियर, स्पेशलिस्ट तमाम डॉक्टर्स शामिल हैं। ज्यादाततर को माइल्ड सिमटम बताया जा रहा है। कुछ डॉक्टों को अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है।

इससे पहले कल भी दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल के 37 डॉक्टरों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी। इन डॉक्टरों में से अधिकतर में कोरोना के हल्के लक्षण मिले हैं। कुल 32 डॉक्टर क्वारंटाइन में हैं और पांच डॉक्टरों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़ें:

बेकाबू हुआ कोरोना, 24 घंटे में देशभर में मिले रिकॉर्ड 1.31 लाख कोरोना पॉजिटिव, 780 मरीजों की मौत