ग्रेटर नोएडा: कायस्थ संगम समिति ग्रेटर नोएडा द्वारा रविवार को देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ.राजेंद्र प्रसाद की जयंती की पूर्व संध्या पर सामुदायिक भवन, डेल्टा-2 में वाषिर्कोत्सव कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का आगाज दीप प्रज्जवलि कर डॉ.राजेंद्र प्रसाद के चित्र पर माल्यार्पण कर का किया गया। इस दौरान अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए।
टैलेंट शो में सबसे पहले अंजलि ने फिल्मी गीत पर आधारित नृत्य प्रस्तुत किया। नृत्य में परी श्रीवास्तव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं वैष्णवी, तुष्ठिका, जौली, गीतांजलि व पीहू सहित लगभग 12 प्रतिभाओं ने सुर ताल से कदम मिलाते हुए लयबद्ध प्रस्तुति से लोगों का दिल जीत लिया। आयुषी, आरव, सार्थक श्रीवास्तव, एडवोकेट अरविंद श्रीवास्तव सहित अन्य प्रतिभाओं ने अलग- अलग धुनों पर बेहतरीन स्वर में गायन प्रस्तुत किया।
वाषिर्कोत्सव के मुख्य अतिथि नेशनल कायस्थ एक्शन कमेटी के राष्ट्रीय संयोजक अशोक श्रीवास्तव ने कहा कि समाज में बहुत गलत धारण फैली है कि भगवान चित्रगुप्त मुंशी हैं। उन्होंने कहा कि भगवान चित्रगुप्त ही एकमात्र जीवित भगवान हैं, जो पृथ्वी की उत्पत्ति से लेकर अब तक और जब तक संसार चलेगा तब तक सभी जीव धारियों के पाप पुण्य का लेखा जोखा रखने वाले हैं। इस मौके पर शैलेंद्र श्रीवास्तव, अरविंद श्रीवास्तव, साधना सिन्हा, कमल श्रीवास्तव, अंशु श्रीवास्तव, संदीप सक्सेना,राघवेंद्र श्रीवास्तव, राकेश, अवधेश श्रीवास्तव, संजय श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।