gokashi-bulandshahar

बुलंदशहर:  उत्तर प्रदेश के जनपद बुलंदशहर की कोतवाली स्याना क्षेत्र के चिंगरावठी गाँव में सोमवार को गोकशी खबर फैलते ही बवाल मच गया। देखते ही देखते भीड़ ने हिंसक रूप ले लिया प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प में एक पुलिस इंस्पेक्टर समेत दो लोगों की मौत हो गई। तथा पांच लोग जख्मी हो गए हैं। मौके पर पीएसी व कई थानो की पुलिस के साथ आलाधिकारी जमे है। छह लोगो को हिरासत मे लिये जाने की सूचना मिली है। एडीजी व आईजी मेरठ जोन मौके पर पहुँचे हुए हैं।mob-linching-in-bulandsharha

एडीजी ने बताया कि घटना सोमवार सुबह 11.30-12.30 के बीच की है। जब गोकशी की खबर आई तो पुलिस बल मौके पर पहुंची। इस घटना से भीड़ में गुस्सा था, इसलिए पुलिस के पहुंचते ही आक्रोशित गांव वालों ने पुलिस पर हमला कर दिया और जमकर पत्थरबाजी की गई। भड़की भीड़ ने 15 वाहनों को आग के हवाले कर दिया। हालात पर काबू पाने के लिए पुलिस ने पहले लाठीचार्ज किया। भीड़ के काबू में नहीं होने पर बाद में हवाई फायरिंग भी की गई। इस घटना में इंस्पेक्टर, सिपाही समेत अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है। बुलंदशहर में गोकशी के विरोध में हुए बवाल में मारे गए कोतवाल सुबोध कुमार सिंह पुत्र राम प्रताप सिंह निवासी ग्राम परगंवा, थाना जैथरा जनपद एटा के रहने वाले थे।

सोमवार को बुलंदशहर जनपद के कोतवाली स्याना का ग्राम चिंगरावठी अचानक सुलग उठा। गांव के जंगल स्थित खेत मे गोवंश के अवशेष पडे होने की सूचना पर ग्रामीणों के साथ हिंदू संगठनों के सैंकडो कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और पुलिस पर माफियाओ से सांठगांठ कर क्षेत्र मे गोवंश की हत्या कराने का आरोप लगाते हुए गोवंश के अवशेष ट्रैक्टर ट्राली में भर चैकी के बाहर हाईवे पर जाम लगा दिया। इस मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो प्रदर्शनकारियो ने पुलिस को दौड़ा दिया। कुछ देर बाद मौके पर पहुंचे कोतवाल सुबोध कुमार सिंह ने जाम खुलवाने का प्रयास किया तो प्रदर्शनकारियो ने जबरदस्त पथराव शुरू कर दिया।mob-linching-in-bulandsharha

पुलिस ने हवाई फायरिंग कर बलवाईयो को खदेडने का प्रयास किया तो प्रदर्शनकारी उग्र हो गये पथराव के दौरान सिर में पत्थर लगने से कोतवाल का सिर फट गया और गंभीर रूप से घायल होने पर आनन फानन में अस्पताल लाया गया जहां दौराने इलाज कोतवाल की मौत हो गयी। प्रदर्शनकारियो ने चैकी पर खडे वाहनो में आग लगा चैकी फूंक दी। अफरा तफरी के बीच अपने को घिरता देख जवाबी गोलीबारी की इस दौरान एक ग्रामीण किशोर सुमित घायल हो गया जिसे इलाज को रैफर कर मेरठ मैडिकल भेजा गया था जहाँ रास्ते में पीडित ने दम तोड दिया। बवाल के चलते हुए पथराव में दारोगा सुरेश चैधरी सहित दो दारोगा व चार अन्य कांस्टेबल घायल बताये जाते है।