नई दिल्ली : काफल कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड ने रविवार 9 अक्टूबर को बुराड़ी दिल्ली में अपनी वार्षिक बैठक के साथ साथ सांस्कृतिक समारोह का आयोजन किया। समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर विनोद प्रसाद रतूड़ी सचिव भाषा उत्तराखंड सरकार तथा लेखक, पत्रकार एवं एक्टिविस्ट चारु तिवारी जी उपस्थित थे।
बैठक में सोसाइटी की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। जिसके मुताबिक समिति ने कोरोना महामारी जैसी विषम परिस्थितियों के बाद भी वित वर्ष 2021-2022 के लिए 10 प्रतिशत लाभांश की घोषणा कि और 14.07 प्रतिशत का लाभ अर्जित किया।
बैठक को मुख्य अतिथियों और अन्य वक्ताओं ने अपने संबोधन में समिति द्वारा त्वरित प्रगति के लिए प्रेरणात्मक संदेश दिए। समिति के अध्यक्ष जगदीश मलेथा ने वित्तवर्ष 22-23 में संस्था की सदस्यता और कारोबार को दुगना करने पर जोर दिया। वहीं महासचिव देवेंद्र रतूड़ी ने पिछले वित्त वर्ष के विश्लेषण के साथ वर्ष 2021-2022 की विस्तृत वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की व भविष्य में समिति को नई दिशा और ऊंचाई पर ले जाने के लिए जोर दिया।
अध्यक्ष जगदीश मलेठा ने बैठक में आये सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए सभी सदस्यों से अपील की कि प्रत्येक सदस्य कम से कम 2 नए सदस्य समिति में जोड़े जिससे आने वाले वर्षों में निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके।
बैठक में उत्तराखंडी बेटी अंकिता भंडारी हत्याकांड की कड़े शब्दों में निंदा की गई और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन भी रखा गया साथ ही संस्था के और सामाजिक कार्यकर्ता हिमांशु सक्सेना और देवेंद्र सिंह तोमर एवं सहयोगी संस्था उदारचीज सोशल फेडरेशन और साहस समाचार के विशेष सहयोग की सराहना के साथ साथ कार्यकारी सदस्यों और अन्य सहयोगियों अशोक सक्सेना, श्रीपाल भारद्वाज, दीपक ढोंडियाल, जनार्दन प्रसाद मैखुरी, सागर सेमवाल, नरेंद्र रावत, तोता सिंह पंवार, गोपाल रावल और कुलानंद सुंदरियाल की सक्रीय भागीदारी की भी सराहना की गयी।