bike-savar-badmaash

नोएडा: पुलिस की तमाम कोशिशों के बाद भी नोएडा शहर में लूटपाट और छीना झपटी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। बदमाशों एंव लुटेरों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वे दिन दहाड़े लूटमार की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। सोमवार को नोएडा सेक्टर 39 थाना क्षेत्र के अंतर्गत ऑटो में बैठकर स्कूल से घर लौट रही महिला से दिन दहाड़े दो बाइक सवार बदमाश पर्स छीन कर फरार हो गए।

पीड़ित महिला अरुंधति चटर्जी ने बताया कि वह नोएडा सेक्टर 50 स्थित कोठारी इंटरनेशनल स्कूल में कार्यरत हैं। सोमवार को दोपहर करीब 2:30 बजे वह ऑटो में सवार होकर स्कूल से अपने घर सेक्टर 34 के लिए निकली। इसबीच सेक्टर 34 के अंडरपास में अचानक बाइक सवार दो नकाबपोश बदमाशों ने ऑटो के नजदीक आकर उनका पर्स झपट लिया। जबतक वह कुछ समझ पाती तब तक बाइक सवार बदमाश पर्स छीनकर फरार हो गए। अरुंधति ने बताया कि उनके पर्स में 4,500 रुपये नकद, HDFC और सेंट्रल बैंक के डेबिट कार्ड, चेक बुक, पैन कार्ड, आधार कार्ड सहित कई जरुरी कागजात रखे हुए थे। दिन दहाड़े लूट की इस घटना से वह बहुत घबरा गई हैं. उन्होंने थाना सेक्टर 39 जाकर इस घटना की लिखित शिकायत की है।