jr.-shikshak-sangh-maharail

पौड़ी गढ़वाल:  राजकीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ की 25 जून को देहरादून में होने वाली महारैली को सफल बनाने के लिए उत्तराखंड जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ पौड़ी गढ़वाल के पदाधिकारियों ने शिक्षकों से महारैली में शत प्रतिशत भागीदारी के लिए आह्वाहन किया है. पौड़ी शाखा के अध्यक्ष कुंवर सिंह राणा तथा महामंत्री मुकेश काला ने बताया कि उत्तराखंड सरकार ने जूनियर और हाईस्कूल के अलग अलग संचालन को लेकर 14 नवंबर 2016 का आदेश 27 मई 2019 को निरस्त कर दिया है।

शिक्षक संघ का कहना है कि 14 नवंबर 2016 को जारी शासनादेश में प्रारंभिक शिक्षकों के पद एवं उनकी पदोन्नति को सुरक्षित किया गया था। लेकिन 27 मई 2019 के शासनादेश के जरिए उनके हितों की अनदेखी की जा रही है। इस आदेश द्वारा शिक्षक विरोधी शासन, सरकार और विभाग की सोची-समझी रणनीति के तहत उच्चीकृत जूनियर हाई स्कूल के शिक्षकों के अस्तित्व को मिटाने के कुचक्र के तहत पूर्व में जारी शासनादेश संख्या 1686, 14 नवंबर 2016, जूनियर हाई स्कूलों के संचालन के शासन आदेश को निरस्त कर फिर एक बार जूनियर हाईस्कूलों को हाईस्कूलों में विलिनीकरण का शासनादेश निर्गत कर दिया है.

शासनादेश के विरोध में उत्तराखंड जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के आह्वान पर 25 जून 2019 को उत्तराखंड विधानसभा सत्र होने की दशा में कोर कमेटी के निर्णय के अनुसार महारैली परेड ग्राउंड से सचिवालय की स्थान पर अब परेड ग्राउंड से उत्तराखंड विधानसभा तक कूच कर विधानसभा का घेराव करेगी.

यह भी पढ़ें:

उत्तराखंड जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ ने बनाई आंदोलन की रणनीति