objectionable post whatsapp

ग्रेटर नोएडा: कोरोना महामारी को लेकर देशभर में 21 दिन के लिए लॉकडाउन चल रहा है। देश के ज्यादातर लोग प्रधानमंत्री द्वारा की गई लॉकडाउन की घोषणा का घरों में रहकर पालन कर रहे हैं। परन्तु कुछ ऐसे भी हैं जो अभी भी लॉकडाउन का पालन न करते हुए इधर-उधर घूमकर कर इस बीमारी को फैलने में मदद रहे है। इनके खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है। इसके अलावा कुछ लोग ऐसे भी हैं जो घर में बैठकर भी कोरोना को लेकर सोशल मीडिया (WhatsApp, Facebook) पर भड़काऊ पोस्ट व वीडियो डालकर धार्मिक भावनाएं भड़काने का काम कर रहे हैं। ऐसे लोगों पर अब प्रशासन ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है।

ऐसा ही एक मामला ग्रेटर नोएडा के बादलपुर कोतवाली क्षेत्र से सामने आया है। जानकारी के मुताबिक ग्रेटर नोएडा के बादलपुर कोतवाली क्षेत्र में एक वाट्सएप ग्रुप संचालित है। क्षेत्र में ही रहने वाले एक एडवोकेट ग्रुप के एडमिन हैं। इस वाट्सएप ग्रुप में कई पुलिस अधिकारियों समेत क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता, पत्रकार एवं अन्य प्रबुद्ध लोग जुड़े हुए हैं। इस बीच बुधवार देर रात वाट्सएप ग्रुप पर एक व्यक्ति ने कोरोना को लेकर भडकाऊ पोस्ट के साथ एक वीडियो डाला। इस कथित वीडियो में व्यक्ति अपने परिवार के साथ कोरोना संक्रमण के चलते क्वॉरेंटाइन में रखे होने की जानकारी दे रहा है। जिसके बाद वह कोरोना संक्रमण के नाम पर एक धर्म विशेष के लोगों को प्रताडित करने का आरोप लगाकर धार्मिक भावनाएं भड़काने वाली बाते करता दिखाई पड़ रहा है।

यह भी पढ़ें:

नोएडा : डीएम के बाद CMO अनुराग भार्गव पर गिरी गाज, डॉ॰ एपी चतुर्वेदी बने नए सीएमओ