gou seva

श्रीनगर गढ़वाल: कोरोना महामारी का प्रकोप जहाँ पूरी दुनिया में तेजी से बढ़ रहा है। जिसमें उत्तराखंड भी अछूता नहीं है। इस स्थिति में सभी देशवासी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निर्देशों का पालन करते हुए लॉकडाउन का अक्षरशः पालन कर रहें हैं। अपने अपने स्तर से तरह-तरह की संस्थाएं भी निर्धन एवं जरुरतमंदों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं। वहीँ शिक्षक समुदाय से एक शख्स इस तरह से भी है जो 22 तारीख से निरन्तर सच्चे समर्पण के साथ गौ सेवा में लगा हुआ है। सेवा का भाव इस तरह से है किसी को भी कानों खबर न लगे।

Srinagar Garhwal: gau seva during lockdownयह खबर नशा उन्मूलन प्रभारी अखिलेश चन्द्र चमोला द्वारा सूचित की जा रही है। क्योंकि वे निरन्तर उन्हें इस तरह की सेवा का भाव करते हुए देख रहे हैं। अपको लग रहा होगा कि वह शख्स कौन है। वह कोई और नहीं बल्कि शिक्षक संघ के नेता अनिल सेन्दवाल है। जो कि केन्द्रीय विश्वविद्यालय श्रीनगर गढवाल में छात्र राजनीति में उपाध्यक्ष और महासचिव के रह चुके हैं। उनका कार्य करने का अन्दाज़  अलग सा है। पशुओं के प्रति इस तरह के प्रेम और उनके प्रति चिन्तित रहना उच्चादर्श के भाव को उजागर करता है। इस तरह के पुनीत कार्यों से शिक्षक समुदाय के गौरव में श्री वृद्धि हो रही है।