Delhi Police Foundation Day : दिल्ली पुलिस के 75वें स्थापना दिवस (प्लेटिनम जुबली) के अवसर पर पुलिस कमिशनर राकेश अस्थाना ने सभी पुलिस कर्मियों को बधाई देते हुए कहा कि हर दिल्लीवासी को दिल्ली पुलिस पर गर्व है।
उन्होंने कहा कि मैं पूरे दिल्ली पुलिस परिवार को हार्दिक बधाई देता हूँ। इन 75 वर्षों में दिल्ली पुलिस ने सफलता की नई ऊंचाइयों को छूते हुए विश्व के पुलिस संस्थाओं में अपनी अलग जगह बनाई है l यह सब आप सभी की कड़ी मेहनत एवं कर्तव्य निष्ठा के कारण संभव हुआ हैl आइए एक बार फिर स्थापना दिवस के अवसर पर और उत्साह और लगन से देश की सेवा में अपने आप को समर्पित करें|
पुलिस कमिशनर के कहा कि दिल्ली पुलिस देश की सबसे निपुण पुलिस बल में से एक होने के साथ-साथ मानवता और सेवा की पर्याय भी है, जिसकी अनुभूति देश ने कोरोना के कठिन समय में की। हर दिल्लीवासी को दिल्ली पुलिस पर गर्व है।
#दिल्ली_पुलिस अपने स्थापना दिवस 16 फरवरी को, 75 वें वर्ष में प्रवेश कर रही है।
देखिए दिल्ली पुलिस स्थापना दिवस पर परेड एवं अलंकरण समारोह का सीधा प्रसारण प्रातः 9 बजे |
YouTube https://t.co/DQbCZS08XQFacebookhttps://t.co/KnU9nFLbmP
#DelhiPoliceRaisingDay#DelhiPoliceAt75 pic.twitter.com/dcM0QFRhxe— Delhi Police (@DelhiPolice) February 15, 2022


