Delhi Police foundation day

Delhi Police Foundation Day : दिल्ली पुलिस का 75वां (प्लेटिनम जुबली) स्थापना दिवस आज देश की राजधानी दिल्ली में मनाया गया। 75वें स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। गृहमंत्री ने दिल्ली पुलिस स्थापना दिवस परेड की सलामी ली। इस मौके पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि, मैं दिल्ली पुलिस को COVID महामारी और दिल्ली दंगों के दौरान निभाई गई भूमिका और विशेष रूप से दंगों की निष्पक्ष और सख्ती से जांच करने के लिए के लिए बधाई देता हूं। उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस को अगले 5 साल और साथ ही अगले  25 सालों के लिए सुपरिभाषित लक्ष्यों के साथ एक रोडमैप तैयार करना चाहिए।

केंद्रीय गृह मंत्री ने प्लेटिनम जुबली स्थापना दिवस के मौके पर दिल्ली पुलिस के जवानों को उनकी वीरता के लिए मेडल भी दिए। मौके पर गृह मंत्री ने कहा कि, पुलिसकर्मी चाहे किसी भी राज्य या अर्धसैनिक बल का सदस्य हो, उसके सामने चुनौतियां सब जगह समान ही होती हैं। हर पुलिसकर्मी के सामने सबसे पहली चुनौती यह होती है कि वह हमेशा अपनी खुशियां लुटाकर हमारी और आपकी खुशियां बरकरार रखने का प्रयास करता है। हर पुलिसकर्मी हमेशा समाज में शांति व्यवस्था बनाए रखने में समर्पित रहता है।

गृह मंत्री ने कहा कि हम किसी भी पुलिसकर्मी के त्याग, समर्पण और उसके काम के प्रति निष्ठता का कोई मोल नहीं लगा सकते। लेकन हम उनकी खुशियों के लिए ईमानदार कोशिश तो कर ही सकते हैं, ताकि पुलिस के बहादुरों को भी लगे कि वो हमारे और आपके ही बीच के सदस्य हैं।

गृह मंत्री अमित शाह ने रोहिणी में नवनिर्मित डीसीपी कार्यालय परिसर का भी उद्घाटन किया।