delhi assembly election 2025

Delhi Assembly Election 2025 Date: दिल्ली में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने आज दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा करते हुए बताया कि दिल्ली में एक ही चरण में 5 फरवरी को मतदान होगा और 8 फरवरी को नतीजे आएंगे।

चुनाव की अधिसूचना 10 जनवरी को जारी होगी। बता दें कि, 70 सदस्यीय विधानसभा का कार्यकाल 23 फरवरी को समाप्त हो रहा है और नए सदन के गठन के लिए उससे पहले चुनाव होने हैं। पिछली बार दिल्ली में 2020 में 8 फरवरी को वोट डाले गए थे और 11 फरवरी को नतीजे घोषित किए गए थे।

दिल्ली विधानसभा चुनाव कार्यक्रम

चुनाव की अधिसूचना- 10 जनवरी

नामांकन की आखिरी तारीख- 17 जनवरी

नामांकन पत्रों की जांच-    18 जनवरी

नाम वापसी का अंतिम दिन- 20 जनवरी

मतदान की तारीख- 5 फरवरी

मतगणना की तारीख- 8 फरवरी`